Realme को लेकर कल ही खबर सामने आई थी कि कंपनी जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी सी-सीरीज के अंदर तीन नए लो बजट वाले फोन्स को पेश कर सकती है। वहीं, आज कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर जानकारी दे दी है कि 8 अप्रैल को इंडिया के टेक मंच पर Realme C25, Realme C21 और Realme C20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने मीडिया इनवाइट में लॉन्च डेट के साथ ही 6,000एमएएच बैटरी को हाईलाईट किया है। वहीं, दूसरी ओर Realme C-सीरीज के इन तीन फोन्स को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी देखा गया है, जिससे साफ है कि फोन की सेल Flipkart के माध्यम से भी की जाएगी।
कीमत होगी 10 हजार से भी कम
तीनों रियलमी सी-सीरीज़ के फोन वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए जा चुके हैं, इसलिए हम उनके बारे में सब कुछ पहले से ही जानते हैं। तीनों फोन की कीमत भारत में 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा 8 अप्रैल को कंपनी इन फोन का लॉन्च इवेंट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter, Facebook और YouTube पर लाइव करेगी। आइए आगे जानते हैं इन फोन के बारे में सबकुछ। इसे भी पढ़ें: रियलमी ने फिर चला बड़ा दांव, 5G और पावरफुल फीचर्स के साथ लाया ताकतवर फोन Realme GT Neo
Realme C20, Realme C21, और Realme C25 का डिजाइन
अपकमिंग Realme C- सीरीज़ के फोन एक जैसे डिज़ाइन के साथ पेश किए जाएंगे। इन तीनों ही फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिसप्ले और रियर पर चौकोर आकार के कैमरा मॉड्यूल होंगे। केवल Realme C21 और Realme C25 रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे। इसे भी पढ़ें: Realme V13 5G लॉन्च, देखें Realme 8 Pro फोन से कितना है आगे
Realme C20, Realme C21, और Realme C25 के स्पेसिफिकेशन्स
Realme C20 में 6.5-इंच HD + डिसप्ले और मीडियाटेक Helio G35 चिपसेट दिया गया है। वहीं, इस एंट्री-लेवल फोन को ग्लोबल मार्केट में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। अन्य स्पेक्स की बात करें तो फोन में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है। फोन 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आता है।
वहीं, Reame C21 में भी Realme C20 जैसे ही स्पेसिफिकेशन हैं। इसमें 6.5 इंच का एचडी + डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट है। फोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Realme C21 में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का B & W कैमरा शामिल है। फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है।
आखिर में बात करें Realme C25 की तो इसमें 6.5 इंच एचडी + डिसप्ले और मीडियाटेक हेलियो जी70 चिपसेट है। फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 48MP का ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। Realme C25 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।