Realme ने आज इंडिया में एक साथ तीन नए मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं। ये तीनों स्मार्टफोन कंपनी की ‘सी’ सीरीज़ में ही जोड़े गए हैं जिन्होंने Realme C20, Realme C21 और Realme C25 नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। रियलमी की सी सीरीज़ एंट्री लेवल डिवाईस लेकर आती है जो लो बजट में लॉन्च किए जाते हैं। आज लॉन्च हुए तीनों नए मोबाइल फोन भी कम कीमत पर ही बाजार में उतारे गए हैं। रियलमी सी20 और सी21 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व कीमत जानने के लिए (यहां क्लिक करें)। रियलमी सी25 की फुल डिटेल की जानकारी आगे दी गई है।
लुक व डिजाईन
Realme C25 को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश किया गया है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। फोन के बैक सर्फेस पूरी तरह प्लेन नहीं है यहां तिरछी लाईन्स बनाई गई है। रियलमी ने इसे Geometric Art Design का नाम दिया है। पैनल पर उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में रियर कैमरा सेटअप फिट किया गया है जिसमें तीन कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट मौजूद है।
फोन के बैक पैनल पर फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन और बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। फोन के लोवर पैनल पर 3.5एमएम जैक के साथ यूएसबी टाईप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद है। रियलमी सी25 इंडियन मार्केट में Watery Grey और Watery Blue कलर में लॉन्च हुआ है। इस फोन का डायमेंशन 164.5×75.9×9.6एमएम और वज़न 209ग्राम है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Realme C25 को कंपनी की ओर 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत का है। रियलमी सी25 को एंडरॉयड 11 आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर लॉन्च किया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने हीलियो जी70 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी25 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक B&W सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme C25 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए रियलमी सी25 में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18वॉट क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। फोन को TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन प्राप्त है।
वेरिएंट्स व प्राइस
रियलमी सी25 को इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Realme C25 के 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 9,999 रुपये तथा 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो आने वाली 16 अप्रैल के कंपनी की वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।