Realme ने कुछ समय पहले इंडिया में एक साथ तीन नए मोबाइल फोन लॉन्च किए थे। ये तीनों स्मार्टफोन कंपनी की ‘सी’ सीरीज़ के अंदर पेश किए गए थे। इन तीनों फोन्स को Realme C20, Realme C21 और Realme C25 नाम के साथ मार्केट में लाया गया था। वहीं, अब सामने आ रही जानकारी की बात करें तो कंपनी अपनी ‘Realme C’ सीरीज के अंदर एक नया फोन पेश करने की योजना बना रही है, जिसका नाम Realme C25s होगा। इस फोन को सर्टिफिकेशन साइट NBTC पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, अभी फोन के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
Realme C25s
अगर बात करें NBTC certification वेबसाइट की तो यहां पर फोन RMX3195 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स Realme C25 जैसे ही होंगे और इसे भी लो बजट कैटेगरी के अंदर पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Realme 8 5G की 5 खूबी और 5 कमियां, खरीदारी से पहले जरूर पढ़ें यह खबर
Realme C25s NBTC लिस्टिंग
डिवाइस को एनबीटीसी लिस्टिंग पर मॉडल नंबर RMX3195 के साथ स्पॉट किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग में फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह साफ हो गया है कि अपकमिंग फोन GSM/ WCDMA/ LTE सपोर्ट के साथ आएगा।
Realme C25
Realme C25 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत का है। रियलमी सी25 को एंडरॉयड 11 आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर लॉन्च किया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने हीलियो जी70 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी25 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक B&W सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Realme X7 Max स्मार्टफोन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, कंपनी ने कैंसिल किया लॉन्च इवेंट
Realme C25 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए रियलमी सी25 में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18वॉट क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।