Realme ने अप्रैल महीने में भारत में अपनी ‘सी’ सीरीज़ के तहत Realme C25 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो देश में 9,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था। यह सस्ता स्मार्टफोन 6,000mAhBattery, 4GB RAM और MediaTek Helio G70 सपोर्ट करता है। वहीं अब 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव खबर मिली है रियलमी इसी स्मार्टफोन का एक और मॉडल भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है जो Realme C25Y नाम के साथ इसी महीने यानी सितंबर में इंडिया में लॉन्च होगा।
91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के जरिये जानकारी मिली है कि रियमली सितंबर महीने में ही नया लो बजट फोन रियलमी सी25वाई इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। Realme C25Y स्मार्टफोन Realme C25 का ही लाइट वर्ज़न होगा जिसकी कीमत 9,000 रुपये से कम ही देखने को मिलेगी। फोन की स्पेसिफिकेशन्स तो अभी पुख्ता नहीं हो पाई है लेकिन उम्मीद है कि यह फोन भी 6,000एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी कुछ ही दिनों में रियलमी सी25वाई की सेल डेट से पर्दा उठा देगी।
Realme C25 की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी25 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। Realme C25 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है तथा इस फोन का डायमेंशन 164.5×75.9×9.6एमएम और वज़न 209ग्राम है। रियलमी ने अपने इस फोन को Geometric Art Design पर बनाया था।
Realme C25 को एंडरॉयड 11 आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर लॉन्च किया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने हीलियो जी70 चिपसेट पर रन करता है। इंडिया में फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों में स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी25 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह रियलमी फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme C25 के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme C25 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए रियलमी सी25 को 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया था जो 18वॉट क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।
6″ ka phones hona chahia