Realme ने कल ही भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘सी सीरीज़’ का नया स्मार्टफोन Realme C3 लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से यह फोन लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया है जो 6,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर आने वाली 14 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी सी3 ने दो वेरिएंट्स में एंट्री ली है जिनमें 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। लेकिन रियलमी फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि कंपनी इस सस्ते फोन का एक और वेरिएंट इंडिया में लॉन्च कर सकती है जो और भी सस्ती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Realme C3 के इस नए वेरिएंट की जानकारी दरअसल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये मिली है। यहां फोन के प्रोडक्ट पेज पर Realme C3 को तीन रैम वेरिएंट्स में दिखाया गया है जिनमें 4 जीबी रैम और 3 जीबी रैम के साथ 2 जीबी रैम भी मौजूद है। कंपनी ने हालांकि रियलमी सी3 के 2 जीबी रैम वेरिएंट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन इस लिस्टिंग के बाद उम्मीद की जा सकती है कि Realme C3 आने वाले दिनों में 2 जीबी रैम मैमोरी पर भी लॉन्च होगा।
यह तय है कि कंपनी Realme C3 के इस 2 जीबी रैम वेरिएंट को और भी सस्ती कीमत पर उतारेगी। फिलहाल फोन का बेस वेरिएंट 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। ऐसे में माना जा सकता है कि Realme C3 के 2 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये या फिर 5,999 रुपये हो सकती है। गौरतलब है कि कंपनी की वेबसाइट पर Realme C3 के दो स्टोरेज वेरिएंट ही दिखाए गए हैं जिनमें 32 जीबी स्टोरेज और 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। आशा है कि Realme C3 का नया वेरिएंट 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
Realme C3
रियलमी सी3 का बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो 89.8 प्रतिशत का है तथा कंपनी की ओर से इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड 6.5 इंच की मिनीड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। रियलमी सी3 एंडरॉयड 10 आधारित फोन है जो रियलमी यूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हेलियो जी70 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एआरएम जी52 जीपीयू मौजूद है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme C3 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें फ्लैश लाईट के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme C3 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Realme C3 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी और अनलॉकिंग के लिए जहां इस फोन में सिर्फ फोन अनलॉक फीचर ही दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस 5000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।
कीमत व सेल
Realme C3 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को जहां 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है वहीं फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। इस फोन को आने वाली 14 फरवरी से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से Frozen Blue और Blazing Red कलर में खरीदा जा सकता है।