चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी 6 फरवरी को इंडिया में अपने नए स्मार्टफोन Realme C3 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। कंपनी इस डिवाइस को नई दिल्ली में आयोजन होने वाले इवेंट के दौरान पेश करेगी। हालांकि, लॉन्च से पहले फोन लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो चुका है। आइए आगे आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और इवेंट के समय और लाइव स्ट्रीम लिंक की जानकारी देते हैं।
ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम
कंपनी Realme C3 का लॉन्च कल यानी 6 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे करेगी। अगर आप इस इवेंट को घर बैठे देखना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैँ। इवेंट के दौरान फोन की कीमत और सेल डेट से पर्दा उठाया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 4 जीबी रैम और एंडरॉयड 10 के साथ लिस्ट हुआ Realme 6, जल्द होगा लॉन्च
गेमिंग प्रोसेसर
हाल ही में Realme ने यह भी पुष्टी की थी कि Realme C3 में MediaTek Helio G70 चिपसेट होगा। मीडियाटेक का यह प्रोसेसर कंपनी द्वारा पिछले महीने पेश किया गया था। गेमिंग के लिए पेश किया गया यह प्रोसेसर मिड-रेंड और लो-एंड सेगमेंट के लिए लॉन्च किया है। यह एक ऑक्टा-कोर यानी आठ कोर वाला चिपसेट है। साथ ही इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले दो कोर्टेक्स-ए75 कोर दिए गए हैं और छह 1.75 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक-स्पीड वाले कोर्टेक्स-ए55 कोर दिए हैं। इसे भी पढ़ें: Poco X2 Vs Realme X2: जानें दोनों में से कौन है ज्यादा दमदार
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें Realme C3 की तो इसमें ड़ा 6.5-इंच मिनि-ड्रॉप डिसप्ले और गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन टॉप पर होगा। वहीं, फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस होंगे। वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। रियलमी सी3 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है।
कंपनी ने Realme C3 के बैक में दो कैमरों का सेटअप शामिल होने की जानकारी भी शेयर की थी। इसमें मेन कैमरा 12-मेगापिक्सल का होगा और दूसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। रियलमी सी3 के फ्रंट कैमरा को लेकर रियलमी ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं आई है।
इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 30 दिन का स्टैंडबाए टाइम और 10.6 घंटे PUBG गेमिंग का समय देगी। रियलमी सी3 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।