Realme ने आज लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी ‘सी सीरीज़’ का विस्तार किया है। कंपनी की ओर से इंडियन मार्केट में Realme C3 स्मार्टफोन आज लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी सी3 Realme द्वारा भारत में लॉन्च किया गया साल 2020 का पहला स्मार्टफोन है। कंपनी की ओर से यह स्मार्टफोन लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया है। आज ऑनलाईन लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये Realme C3 ने स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखा है। यह स्मार्टफोन पूरी दुनिया में सबसे पहले इंडिया में लॉन्च हुआ है जो 6,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर आने वाली 14 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
लुक व डिजाईन
Realme C3 को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा पार्ट दिया गया है। यह फोन ‘वी’ शेप वाली नॉच सपोर्ट करता है। फोन का बैक पैनल शाईनी रग्ड डिजाईन है जो एक खास पैटर्न पर रिफ्लेक्शन देता है। बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में है। इस सेटअप में सेंसर्स के नीचे पिक्सल डिटेल भी लिखी गई है। कैमरा सेटअप के बाईं ओर फ्लैश लाईट लगी है। बैक पैनल पर ही नीचे दाईं ओर वर्टिकल शेप में Realme की ब्रांडिंग मौजूद है। फोन राईट पैनल पर जहां पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर के साथ सिम स्लॉट मौजूद है। इसी तरह Realme C3 के लोवर पर यूएसबी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Realme C3 का बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो 89.8 प्रतिशत का है तथा कंपनी की ओर से इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड 6.5 इंच की मिनीड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। रियलमी सी3 एंडरॉयड 10 आधारित फोन है जो रियलमी यूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हेलियो जी70 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एआरएम जी52 जीपीयू मौजूद है।
Realme C3 को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme C3 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें फ्लैश लाईट के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme C3 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Realme C3 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी और अनलॉकिंग के लिए जहां इस फोन में सिर्फ फोन अनलॉक फीचर ही दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस 5000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी की दावा है कि यह बैटरी 30 दिन का स्टैंडबॉय टाईम और 10.6 घंटे तक PUBG खेलने का मौका देती है।
कीमत व सेल
Realme C3 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को जहां 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है वहीं फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत पर उतारा गया है। इस फोन को आने वाली 14 फरवरी से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।