Realme इंडिया ने बुधवार को एक प्रेस इनवाइट जारी कर घोषणा की थी कि Realme C3 अगले हफ्ते 6 फरवरी को भारत लॉन्च किया जाएगा। रियलमी की सी सीरीज़ के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से जानकारी व लीक सामने आ रहे थे। वहीं, अब ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर रियलमी सी3 लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है।
फ्लिपकार्ट पेज पर Realme C3 की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही फोन के डिजाइन की जानकारी भी सामने आई है। Realme C3 को कंपनी 6.5-इंच वॉटरड्रॉप डिसप्ले, डुअल कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 4GB रैम जैसी धांसू स्पेसिफिकेशन्स होगी।
Realme C3 की स्पेसिफिकेशन्स
Realme C3 को देखकर लग रहा है कि यह Realme C2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। डिजाइन की बात करें Realme C3 में बड़ा 6.5-इंच मिनि-ड्रॉप डिसप्ले और गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन टॉप पर होगा। वहीं, फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस दिखाए गए हैं वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। रियलमी सी3 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा मॉड्यूल में 12MP डुअल कैमरा होगा जो कि क्रोम कास्ट बूस्ट, स्लो-मो वीडियो, एचडीआर मोड और पेनोरामा सेल्फी।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पेज पर सामने आया है कि रियलमी सी3 मीडियटेक हीलियो G70 के साथ आएगा। इतना ही नहीं फोन को दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज होगी।
इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 30 दिन का स्टैंडबाए टाइम और 10.6 घंटे PUBG गेमिंग का समय देगी।
बता दें कि Realme C3 को कंपनी इंडिया में सबसे पहले लॉन्च करेगी। Realme C3 की लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि यह डिवाइस सॉफ्ट लॉन्च के जरिए भारतीय बाजार में उतारा जाएगा जिसका लॉन्च कंपनी ऑनलाइन लाईव स्ट्रीमिंग के जरिए करेगी।
गौरतलब है कि ग्लोबल मार्केट में अबतक C सीरीज़ की 10.2 मिलियन यानि 102 लाख से अधिक यूनिट बिक चुकी है। इस बात की जानकारी कंपनी ने कुछ समय पहले दी थी। हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इंडिया में Realme C1 और Realme C2 की कुल कितनी सेल हुई है।