Realme भारत में जल्द ही अपनी C सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। रियलमी ने कंफर्म किया है कि वह आने वाले 20 जून को भारत में Realme C30 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। Realme अपनी C सीरीज के तहत एंट्री लेवल के स्मार्टफोन लॉन्च करता है। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme C30 के इंडिया लॉन्च से पहले MySmartPrice ने इस फोन के कलर ऑप्शन, रैम और स्टोरेज वेरिएंट को लेकर एक्सक्लूसिव जानकारी शेयर की है।
Realme C30 स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले रियलमी ऑनलाइन लाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Flipkart पर इस अपकमिंग फोन को टीज किया है। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन का क्लीयर डिजाइन कंपनी ने शेयर कर दिया है। इसके साथ ही रियलमी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के Unisoc प्रोसेसर, बैटरी कैपेसिटी, वजन और स्मार्टफोन की मोटाई को लेकर जानकारी शेयर की है। यहां हम आपको रियलमी सी30 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको बता रहे हैं।
Realme C30: स्पेसिफिकेशन्स
Realme C30 स्मार्टफोन में ऑक्ट कोर Unisoc T612 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कि 12nm प्रोसेस पर बना हुआ है। यह प्रोसेसर कंपनी ने Realme Narzo 50A Prime और Realme C31 स्मार्टफोन में भी दिया है। रियलमी ने कंफर्म किया है कि C30 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो फुल डे सपोर्ट के साथ आएगी। इसके साथ ही फोन में 10W की चार्जिंग भी दी जाएगी।
Realme C30 स्मार्टफोन की मोटाई 8.5mm और वजन 182 ग्राम है। रियलमी के इस फोन के बैक पैनल में वर्टिकल स्ट्रिप टैक्चर डिजाइन दिया जाएगा, जो इस फोन को यूनीक लुक देता है। इसके साथ ही फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ सिंगल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में सेल्फी के लिए इस फोन में ड्यू ड्रॉप नॉच दिया जाएगा।
Realme C30 स्मार्टफोन दो रैमऔर स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन का बेस वेरिएंट 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। रियलमी का यह फोन 2GB रैम के साथ Android Go Edition के साथ लॉन्च हो सकता है। Realme C30 स्मार्टफोन Denim Black, Lake Blue, और Bamboo Green कलर ऑप्शन में आएगा। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Realme का जबरदस्त फोन घर लाएं सिर्फ 875 रुपये में, जानें पूरी डिटेल
संभव है कि Realme C30 स्मार्टफोन में 6.58-इंच का फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP सेल्फ़ी कैमरा दिया जा सकता है।