Realme भारत में जल्द ही अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C30 को लॉन्च करने वाला है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो रियलमी का अपकमिंग स्मार्टफोन Realme C30 जून महीने में लॉन्च किया जा सकता है। टिपस्टर मुकुल शर्मा और पारस गुगलानी ने लॉन्च से पहले Realme C30 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की हैं। यहां हम आपको Realme C30 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर जानकारी दे रहे हैं।
दो वेरिएंट में होगा लॉन्च
लीक रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग Realme C30 स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट्स – 2 GB RAM + 32 GB स्टोरेज और 3 GB RAM + 32 GB स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही लीक रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि रियलमी का यह फोन तीन कलर – डेनिम ब्लैक, लेक ब्लू और बैंबो ग्रीन कलर में पेश किया जा सकता है।
टिपस्टर मुकुल शर्मा की माने तो अपकमिंग Realme C30 स्मार्टफोन में 6.58-इंच का डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन की मोटाई 8.48mm और वजन 181 ग्राम होगा। यह भी पढ़ें : 8340mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सस्ता Realme Pad X टैबलेट, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
वहीं पारस गुगलानी का कहना है कि Realme C30 स्मार्टफोन में Full HD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही रियलमी का यह स्मार्टफोन Unisoc चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। पारस गुगलानी आगे यह भी बताते हैं कि फोन में 13-MP का कैमरा और 5-MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही पारस ने फोन के ब्लू कलर वेरिएंट में आने पर मोहर लगाई है। रियलमी का यह स्मार्टफोन भारत में 7,000 रुपये की क़ीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Realme GT Neo 3 Naruto Edition : नए अवतार में आया 150W फास्ट चार्ज वाला धांसू स्मार्टफोन
Realme C31
Realme C30 स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल इतनी ही जानकारी उपलब्ध हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है रियलमी का यह स्मार्टफोन कंपनी के पहले लॉन्च किए Realme C31 का टोनडाउन वेरिएंट है। रियलमी ने इस फोन को मार्च में 8,999 रुपये की क़ीमत में लॉन्च किया था। Realme C31 स्मार्टफोन में 6.5-इंच का IPS LCD पैनल, HD+ रेजलूशन, Unisoc T612 चिपसेट,4GB तक रैम, 64GB तक स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी 10W चार्ज के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा और 13MP+2MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।