लो बजट सेग्मेंट के लिए रियलमी ने कसी कमर, ला रही है दो सस्ते फोन Realme C55 और Realme C33 2023

Realme C31
Highlights
  • Realme C55 और Realme C33 2023 इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं।
  • ये दोनों लो बजट स्मार्टफोन होंगे जिनका दाम 12 से 15 हजार हो सकत है।
  • रियलमी सी33 2023 पिछले साल लॉन्च हुए Realme C33 का एडवांस वर्ज़न होगा।

सस्ते स्मार्टफोंस बनाकर भारत में मशहूर हुई रियलमी कंपनी एक ओर जहां हाईएंड फ्लैगशिप के दमपर खुद को मजबूत कर रही है वहीं दूसरी ओर लो बजट मोबाइल बनाकर मार्केट को भी कब्जे में करने के प्रयास में है। इसी कड़ी में अब दो सस्ते रियलमी फोन Realme C55 और Realme C33 2023 बेहद जल्द इंडिया में लॉन्च होने जा रहे हैं। इन दोनों मोबाइल फोंस के मैमोरी वेरिएंट सहित कई अहम डिटेल्स सामने आ गई है।

Realme C55 and Realme C33 2023 india launch soon ram storage color variants leaked

Realme C55 और Realme C33 2023 से जुड़ी जानकारी टेक वेबसाइट ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के माध्यम से दी है। सूत्रों के हवाले से इस वेबसाइट ने लिखा है कि रियलमी कंपनी भारत में दो लो बजट स्मार्टफोंस उतारने की तैयारी कर रही है जो रियलमी सी55 तथा रियलमी सी33 2023 नाम के साथ लॉन्च होंगे। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है। रियलमी सी33 2023 मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए Realme C33 का ही एडवांस वर्ज़न होगा। यह भी पढ़ें: सिर्फ 7999 में लॉन्च हुआ इंडियन स्मार्टफोन Lava Yuva 2 Pro, क्या कर पाएगा ‘चीनी कम’? देखें स्पेसिफिकेशन्स

Realme C33 2023

रियलमी सी33 2023 स्मार्टफोन को लेकर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह मोबाइल फोन इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी तथा बड़ा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा।​ रिपोर्ट के अनुसार यह रियलमी मोबाइल भारत में Aqua Blue, Night Sea और Sandy Gold कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Realme C55 and Realme C33 2023 india launch soon ram storage color variants leaked

Realme C55

रियलमी सी55 के बारे में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। इनमें 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज, 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज तथा 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज शामिल रहेगी। वहीं कलर मॉडल्स की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार यह रियलमी स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में Rainforest (Green), Rainy Night (black) और Sunshower (orange) कलर में बिक्री के लिए मुहैया कराया जाएगा। यह भी पढ़ें: POCO C55 हुआ इंडिया में लॉन्च, कम कीमत पर मिलेगी 6GB RAM, 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी

Realme C33

  • 6.5″ HD+ LCD Display
  • 3GB RAM + 32GB Storage
  • Unisoc T612 Processor
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 5,000mAh Battery
  • मौजूदा रियलमी सी33 की बात करें तो 8,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसमें 3GB RAM + 32GB Storage मिलती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई 2.0 के साथ 1.82गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले Unisoc T612 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह मोबाइल डुअल सिम, 4जी एलटीई और 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

    128GB Storage Realme C33 to launch in india soon with 50mp camera

    Realme C33 में 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। सिक्योरिटी के लिए इसके साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह रियलमी मोबाइल 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है कंपनी के दावेनुसार 37 दिन का स्टेंडबॉय टाईम देने में सक्षम है।

    Realme C55 and Realme C33 2023 india launch soon ram storage color variants leaked

    Realme C33 फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.8 अपर्चर वाला 0.3 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी सी33 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    LEAVE A REPLY