Realme C55 से जुड़ी खबरे तकरीबन दो महीनों से सामने आ रही है। यह मोबाइल फोन कई तरह की सर्टिफिकेशन साइट्स पर शिरकत कर चुका है और अब इसे SIRIM certification भी प्राप्त हो गया है। यह एक कम कीमत वाला लो बजट स्मार्टफोन होगा जिसे बाजार में मौजूद Realme C35 का नेक्स्ट वर्ज़न बताया जा रहा है। आगे आप रियलमी सी55 में दिए जाने वाले फीचर्स व स्पेेसिफिकेशन्स की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
Realme C55
रियलमी सी55 एसआईआरआईएम सर्टिफिकेशन्स साइट पर RMX3710 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इससे पहले यह फोन NBTC, EEC और FCC समेत इंडियन सर्टिफिकेशन BIS पर भी पास कर चुका है। बीआईएस ने जहां यह साफ कर दिया है कि Realme C55 जल्द इंडिया में भी एंट्री लेगा वहीं ताजा लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि इस फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,880एमएएच बैटरी दी जाएगी।
Realme C35
रियलमी सी55 की अधिक डिटेल्स तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन मौजूदा सी33 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एंड्रॉयड 12 के साथ यह फोन रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है जिसमें 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है। यह भी पढ़ें: Lava Yuva 2 Pro सिर्फ 8,499 रुपये में हुआ सेल के लिए उपलब्ध, इसमें मिलती है 7GB RAM की ताकत
Realme C35 फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.8 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाईट वीजीए सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी सी35 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह रियलमी मोबाइल डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसके साथ 4जी एलटीई, 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह मोबाइल में फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस रियलमी फोन में 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।
Realme C35 Price
कीमत का जिक्र करें तो रियलमी सी35 भारतीय बाजार में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के 128 जीबी स्टोरेज तथा तीसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मैमोरी दी गई है। ये दोनों वेरिएंट 12,999 रुपये तथा 13,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।