रियलमी सी55 स्मार्टफोन कई सर्टिफिकेशन्स साइट पर देखा गया है जिनमें बीआईएस, एफसीसी और ईईसी शामिल है। फोन की बहुत ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन बैटरी को लेकर कहा गया है कि यह स्मार्टफोन में 4,880एमएएच की पावर दी जाएगी। वहीं साथ ही Realme C35 स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने का खुलासा भी सर्टिफिकेशन्स साइट पर हुआ है।
Realme C55 इंडिया में कब लॉन्च होगा?
रियलमी कंपनी की ओर से अभी तक इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अगर ‘सी’ सीरीज़ की बात करें तो भारत में realme C35, realme C33, realme C30, realme C30s, realme C31, realme C25s और realme C11 जैसे फोन पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। Realme C55 इस सीरीज़ का सबसे नया मेंबर होगा। हमें उम्मीद है कि 2023 की पहली तिमाही में ही सी55 इंडिया में लॉन्च हो सकता है। यह भी पढ़ें: 50MP Camera और 6GB RAM वाला सस्ता स्मार्टफोन Redmi 12C हुआ लॉन्च, सिर्फ 8 हजार से शुरू होता है प्राइस
Realme C35
- शुरूआती प्राइस 11,999 रुपये
- Unisoc T616 प्रोसेसर
- 50MP Rear camera
- 18W 5,000mAh Battery
पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी सी35 की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 11,999 रुपये है जिसमें 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप एलसीडी डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एंडरॉयड आधारित रियलमी यूआई 2.0 के साथ इस फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टा-कोर Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Realme C35 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.8 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाईट वीजीए सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी सी35 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme C35 एक डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक के साथ ही अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह मोबाइल में फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस रियलमी फोन में 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।