Realme के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन Realme GT Neo2 के रेंडर पिछले महीने सामने आए थे। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के लॉन्च को कंफर्म करते हुए कहा है कि GT Neo2 को जल्द मार्केट में पेश किया जाएगा। यानी रियलमी का यह स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है। रियलमी ने फ़िलहाल Realme GT Neo2 स्मार्टफ़ोन के बारे में फ़िलहाल कोई स्पेसिफ़िकेशन या दूसरी कोई इनफॉर्मेशन शेयर नहीं की है। रियलमी का यह स्मार्टफोन TENAA सर्टिफिकेशन में मॉडल नंबर RMX3370 के साथ पिछले महीने स्पॉट किया गया था। इस स्मार्टफ़ोन की इमेज और स्पेसिफिकेशन्स से पता चलता है कि चीन में यह फ़ोन Realme GT Neo2 के नाम से एंट्री कर सकता है।
Realme GT Neo2 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
TENAA की लिस्टिंग में रियलमी का मॉडल नंबर RMX3370 वाला स्मार्टफोन का साइज 162.9 x 75.8 x 8.6mm और वजन 199.8 ग्राम है। इस फोन में 6.62-इंच का AMOLED स्क्रीन दिया जाएगा, जिसमें सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन FHD+ और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। माना जा रहा है कि डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 120Hz हो सकता है।

रियलमी के इस फोन में 3.18GHz क्लॉक स्पीड वाला ओक्टा कोर प्रोसेसर होगा। मॉडल नंबर RMX3370 वाला रियलमी के फोन के बारे में अटकलें है कि यह Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह फोन 12GB तक की रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह फ़ोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करेगा।
रियलमी के इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। माना जा रहा है कि यह फोन ग्लोबल मार्केट में Realme GT Neo Gaming के नाम से पेश किया जा सकता है।