पिछले हफ्ते ही Xiaomi से जुड़ी एक खबर सामने आई थी कि यह कंपनी नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जिसे 66W fast charging technology नाम के साथ पेश किया जाएगा। लीक में बताया गया था कि इस तकनीक के जरिये 4,800एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन को 35 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। Xiaomi ने हालांकि अभी इस तकनीक के बारे में आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। लेकिन दूसरी ओर शाओमी की बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनी बन चुकी Realme के बारे में भी चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। खबर मिली है कि Realme भी नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और इसे Realme Dart और Realme SuperDart नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
Realme Dart और Realme SuperDart को लेकर लीक सामने आया है जिसमें बताया गया है कि यह कंपनी भी इस नई चार्जिंग तकनीक पर काम कर रही है। लीक के मुताबिक Realme ने अपनी चार्जिंग टेक्नोलॉजी के नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है और टिपस्टर द्वारा इसी ट्रेडमार्क की फोटो इंटरनेट पर शेयर की गई है। शेयर की गई फोटो में चार्जिंग टेक्नोलॉजी का नाम तो पता लगा ही है तथा साथ ही इन दोनों तकनीकों का लोगो भी लीक हुई फोटो में सामने आया है।
Realme SuperDart could be the next charging tech by Realme. Gets trademarked.#Realme #SuperDart #RealmeSuperDart pic.twitter.com/x3R2Y9ndHU
— Mukul Sharma (@stufflistings) December 28, 2019
Realme Dart और SuperDart
Realme Dart और Realme SuperDart को लेकर बताया गया है कि SuperDart तकनीक को रियलमी द्वारा Xiaomi की 100W Super Charge Turbo fast charge technology की टक्कर में पेश किया जाएगा। वहीं Dart थोड़ा कम वॉट वाली फास्ट चार्जिंग तकनीक होगी। बता दें कि शाओमी की 100वॉट सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग तकनीक 4,000एमएएच की बैटरी को 17 मिनट में ही 0% से 100% तक चार्ज कर देती है।
Realme इस वक्त Oppo की VOOC flash Charge technology सपोर्ट करती है। हाल ही लॉन्च हुआ Realme X2 Pro स्मार्टफोन रियलमी ब्रांड का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है जो 50वॉट सुपरवूक फ्लैश चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। इस फोन में बैटरी को 35 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं 7 जनवरी को लॉन्च होने वाले कंपनी के आगामी स्मार्टफोन Realme X50 5G में भी VOOC 4.0 Flash Charge technology देखने को मिलेगी जो 30 मिनट में ही फोन बैटरी को 70 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी। लीक की मानें तो Realme X50 में पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : Realme X50 की कीमत का खुलासा, 7 जनवरी को लॉन्च होगा यह पावरफुल फोन
Xiaomi 66W fast charging system की बात करें तो लीक के मुताबिक ब्रांड के आगामी डिवाईस Mi 10 Pro को इस तकनीक के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इस तकनीक की मदद से फोन को 35 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकेगा।