फेस्टिव सीज़न आते ही टेक कंपनियां की हरकत में आ गई है। तमाम ब्रांड्स अपने फैन्स को खुश करने और स्मार्टफोन यूजर्स को लुभाने के लिए विभिन्न आर्कषक ऑफर दे रहे हैं। एक ओर जहां शॉपिंग साइट्स पर ये स्मार्टफोन डिस्काउंट का आर्कषक ऑफर्स के साथ बेचे जा रहे हैं। वहीं स्मार्टफोन ब्रांड भी अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए विभिन्न मॉडल्स की कीमतों में कटौती कर उन्हें डिस्काउंट के साथ बेच रही है। बेहद तेजी से प्रसिद्ध हुई टेक कंपनी Realme ने भी आज अपनी दिवाली सेल की घोषणा कर दी है।
Realme ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कल यानि 12 अक्टूबर से कंपनी भारत में दिवाली सेल की शुरूआत कर रही है। Realme की यह सेल रात 12 बजे से शुरू होकर 16 अक्टूकर की मध्यरात्रि तक चलेगी। Realme ने अपनी सेल को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी अनाउंस किया है। इस सेल में विभिन्न Realme फोन भारी डिस्काउंट के साथ सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।
यह हैं ऑफर
Realme C2 के 2जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये की छूट के बाद 5,999 रुपये और फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह Realme 3 स्मार्टफोन पर कंपनी 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इस डिवाईस को 8,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। दिवाली ऑफर में Realme 3 Pro भी 1,000 रुपये सस्ता मिलेगा तथा फोन को 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
Realme 5 की बात करें तो ब्रांड की ओर से इस फोन पर भी 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस डिस्काउंट के बाद फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वेरिएंट को 8,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Realme अपने लो बजट स्मार्टफोन Realme 2 Pro पर 1991 रुपये का प्राइज कट दे रही है। कटौती के बाद यह फोन 8,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
इसके साथ ही Realme X, Realme 3i और Realme 5 Pro के साथ ही Realme XT को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से एचडीएफसी कार्ड के साथ खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं ये फोन यदि फ्लिपकार्ट से खरीदे जाते हैं तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी की ओर से चुनिंदा स्मार्टफोंस पर नो कॉस्ट ईएमआई भी जारी की गई है।
realme 5i