Realme ने आज टेक मार्केट में अपनी तकनीक और ताकत का प्रदर्शन करते हुए realme GT 2 series से पर्दा उठा दिया है। रियलमी जीटी 2 सीरीज़ के तहत दो पावरफुल फोन लॉन्च किए गए हैं जो realme GT 2 और realme GT 2 Pro नाम के साथ लॉन्च हुए हैं। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस सीरीज़ ने फिलहाल चीनी मार्केट में एंट्री ली है जो यकिनन बेहद जल्द भारतीय फैंस को भी यूज़ करने के मिल जाएगी। जब तक रियलमी की यह फ्लैगशिप सीरीज़ इंडिया नहीं आती है तब तक आप आगे जान सकते हैं कि सीरीज़ के प्रो मॉडल यानी Realme GT 2 Pro में क्या है खास।
Realme GT 2 Pro की डिसप्ले
रियलमी जीटी 2 प्रो दुनिया का पहला स्मार्टफोन बना है जो 2K LTPO AMOLED डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल 1440 x 3216 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की ई4 पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है तथा 1400निट्स ब्राइटनेस, 5000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 1.07बिलियन कलर जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।
Realme GT 2 Pro की प्रोसेसिंग
realme GT 2 Pro को लेटेस्ट एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी यूआई 3.0 के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह आक्टकोर प्रोसेसर के साथ इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ताकतवर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। रियलमी ने अपने इस फोन को Armv9 architecture से लैस किया है जो एआई फ्रेम स्टेबलाईज़ेशन 2.0 के साथ गेमप्ले को फास्ट व लैगफ्री बनता है तथा जीपीयू परफॉर्मेंस बढ़ाता है।
Realme GT 2 Pro का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह नया रियलमी मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा सेटअप में 1/1.56 सेंसर साईज़ वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स766 सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स615 सेंसर सपोर्ट करता है। गौरतलब है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो 150डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 40एक्स माइक्रो लेंस सपोर्ट करता है।
Realme GT 2 Pro की बैटरी
रियलमी जीटी 2 प्रो को कंपनी द्वारा ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही पावरफुल बैटरी से भी लैस किया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने Realme GT 2 Pro को 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है जो मिनटो में फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखती है।
Realme GT 2 Pro की कीमत
यह नया रियलमी फोन तीन वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है। इसमें से बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है। चीन में फोन के 8 जीबी रैम वाले बेस वेरिएंट को CNY 3,699 यानी तकरीबन 43,300 की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है तथा यह फोन Paper White, Paper Green, Steel Black और Titanium Blue कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।