Realme ने इस साल GT सीरीज के कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में कुछ हफ्तों पहले ही Realme GT सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 को लॉन्च किया है। रियलमी ने कंफर्म किया है कि वह 2022 के शुरुआत में फ़्लैगशिप स्पेसिफ़िकेशन के साथ Realme GT series का फ़ोन लॉन्च करेगा। हालांकि रियलमी ने यह नहीं बताया कि कौन सा स्मार्टफ़ोन फ़्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्सके साथ मार्केट उतारा जाएगा। इस सब के बीच में Realme GT series का एक स्मार्टफ़ोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट और भारत में लॉन्च होना है। यह फोन Realme GT 2 Pro के नाम से पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह फोन IMEI डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है।
Realme GT 2 Pro में मिल सकते हैं फ़्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन को सबसे पहले कुछ दिनों पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इसके साथ ही Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन की वेबसाइट पर इसकी लिस्टिंग से हिंट मिलता है कि यह फोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
Realme GT 2 Pro is now listed on the company’s official website, might launch soon.
Feel free to retweet.#Realme #RealmeGT2Pro pic.twitter.com/RV1ynJFwhL— Mukul Sharma (@stufflistings) October 18, 2021
रियलमी का अपकमिंग जीटी सीरीज का स्मार्टफोन IMEI के डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है। रियलमी के इस फोन का मॉडल नंबर Realme RMX3301 है। मॉडल नंबर के सामने आने के बाद उम्मीद है कि यह फ़ोन आने वाले दिनों में कई सर्टिफिकेशन्स वेबसाइट पर लिस्ट किया जाएगा, जिससे इससे जुड़ी और भी जानकारी सामने आने की उम्मीद है। फ़िलहाल रियलमी के अपकमिंग जीटी सीरीज़ के फ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
So yes, as I tipped a little while ago, Realme GT 2 Pro is indeed coming up soon. The moniker has now been confirmed via IMEI listing.
Feel free to retweet.
And credits will be highly appreciated.#Realme #RealmeGT2Pro pic.twitter.com/DLcvpllWoA— Mukul Sharma (@stufflistings) October 30, 2021
फ़िलहाल अपकमिंग Realme GT 2 Pro स्मार्टफ़ोन के बारे में इतनी ही जानकारी उपलब्ध नहीं है। आने वाले दिनों में Realme GT 2 Pro स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स की जानकारी सामने आने की अटकलें है। जैसे ही इस फ़ोन को लेकर कोई भी अपडेट आएंगे तो हम आपसे ज़रूर शेयर करेंगे।
लेटेस्ट वीडियो : कैसा है JioPhone Next?
Bhupendarbgr123