रियलमी अपने नई Narzo 30 सीरीज को इंडिया में 24 फरवरी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दूसरी ओर कंपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5G को अपनी घरेलू मार्केट चीन में 4 मार्च को लॉन्च करेगी। रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट ने वीबो पर लॉन्च डेट की जानकारी देते हुए एक इन्वाइट पोस्टर शेयर किया है। इस फोन को कंपनी सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। हालांकि उम्मीद है कि बाद में यह फोन भारत में भी लाया जाएगा। लेकिन, अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वीबो पर लॉन्च डेट की जानकारी देते हुए कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि फोन में स्नैपड्रैगन 888 की पावर के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में GT इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ रेक्टैंगुलर कैमरा यूनिट होगा, जिसमें तीन कैमरे होंगे। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले इस फोन को TENAA लिस्टिंग में भी देखा गया था। इसे भी पढ़ें: Realme ने किया कमाल, लॉन्च किया 14,000 रुपये से भी सस्ता 5G फोन, इसमें है 4GB रैम और 5,000mAh बैटरी
Realme VP के अनुसार, Realme GT 5G में न केवल स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट की जानकारी नहीं दी है। स्पीड और डिजाइन को दर्शाता है। हमें पहले ही इस बात की झलक मिल गई है कि स्मार्टफोन टीज़र इमेज के माध्यम से कैसा दिखता है। पिछले कुछ समय से रियलमी के Race कोडनेम वाले स्मार्टफोन को लेकर जानकारी सामने आ रही थी। माना जा रहा है कि रेस ही रियलमी जीटी 5जी फोन होगा।
TENAA लिस्टिंग के अनुसार फोन में पंच-होल डिसप्ले दिया जाएगा। फोन में 6.81 इंच का OLED पैनल दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें 3K रेजॉलूशन और 160Hz रिफ्रेश रेट वाला डिसप्ले दिया जाएगा। साथ ही यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो 125 वॉट की अल्ट्राडार्ट फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। इसे भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च किए दो पावरफुल 5G स्मार्टफोन Realme X7 और Realme X7 Pro, 19,999 रुपये है प्राइस
फोटोग्राफी के लिए रियलमी GT में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फोन के बैक पैनल में नीचे की तरफ आपको GT का लोगो भी दिखेगा। इसके अलावा अभी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी कि डिवाइस में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी का बिल्ट-इन स्टोरेज होगी। फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर बेस्ड Realme UI पर कार्य करेगा। इतना ही नहीं फोन भारत की BIS पर सर्टिफिकेशन पर देखा गया था।