Realme आज इंडिया में अपनी लो बजट C-सीरीज के अंदर तीन फोन (Realme C20, Realme C21 और Realme C25 ) को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है। वहीं, दूसरी ओर खबर सामने आई है कि कंपनी इंडिया में सी-सीरीज के बाद अपने फ्लैगिशप फोन को भी लाने वाली है। दरअसल, कंपनी ग्लोबली अपनी Realme GT series के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के इंडिया लॉन्च को लेकर भी संकेत दिए हैं। आपको याद दिला दें कि इस सीरीज के तहत Realme GT 5G और Realme GT Neo 5G को कुछ समय पहले चाइना में लॉन्च किया जा चुका है। दोनों ही फोन पावरफुल फीचर्स के साथ खूबसूरत डिजाइन पर पेश किए गए थे। आइए आगे जानते हैं कि कब ये फोन इंडिया में लॉन्च होंगे।
Realme GT 5G और Realme GT Neo 5G कब होंगे इंडिया में लॉन्च?
टेक वेबसाइट TechRadar की रिपोर्ट में बताया गया है कि रियलमी के सीएमओ Francis Wong ने रियलमी जीटी सीरीज के भारत में लॉन्च को लेकर खुलासा किया है। Realme कम्युनिटी के सवाल और जवाब के सेशन के दौरान Francis Wong ने बताया है कि कंपनी इसे अपनी तीसरी सालगिरह के दिन लॉन्च करेगी। इसका मतलब कंपनी 4 मई 2021 को अपनी Realme GT series को लॉन्च कर सकती है क्योंकि कंपनी ने इंडिया में अपने ऑपरेशन्स की शुरुआत 4 मई 2018 में की थी।
Realme GT Neo इंडिया साइट पर हुआ लिस्ट
आपको बता दें कि हाल ही में Realme GT Neo स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया गया था जो इस बात का संकेत देता है कि कंपनी जल्द अपने इस स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
Realme GT Neo 5G की स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.43-इंच का सैमसंग सुपर AMOLED फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज सैंपल रेटिंग रेट के साथ आता है। इसके अलावा फोन के डिसप्ले में 91.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। वहीं, फोन 12GB रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
वहीं, Realme ने Realme GT Neo में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल-माइक नॉइज़ रिडक्शन, डॉल्बी ऑडियो और हाय-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन भी है। इसका साइज 158.5×73.3×8.4 मिमी है और इसका वजन 179 ग्राम है।
Realme GT Neo 5G फुल स्पेसिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
Realme GT 5G की स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।