Realme इन दिनों चीन में Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि रियलमी का यह स्मार्टफोन इस साल कंपनी का कैमरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। पॉपुलर टिपस्टर Digital Chat Station ने रियलमी के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठाया है। Digital Chat Station ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर अपकमिंग Realme GT Master Edition स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स रिवील की है। इसके साथ ही एक और टिपस्टर Arsenal ने कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं।
Realme GT Master Edition: स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
अपकमिंग Realme GT Master Edition स्मार्टफोन में 6.55 इंच का FHD+ कर्व LPTO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इसके साथ ही इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इस डिस्प्ले का रिफ़्रेश रेट 1 से 120Hz के बीच में डायनेमिक रेंज में होगा, जो कंटेंट के हिसाब से चेंज होगा। रियलमी के इस फ़ोन के फ़्रंट और बैक में Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन का चैसिस 6 सीरीज़ एल्यूमिनियम फ़्रेम के साथ पेश किया जा सकता है।
Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन गीकबेंच पर 12GB RAM वेरिएंट के साथ स्पॉट किया गया है। इस फोन में UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR4X RAM दिया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन को 4500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Oppo जल्द लॉन्च करेगा दमदार परफॉर्मेंस वाला गेमिंग स्मार्टफोन, कुछ ऐसा होगा डिजाइन
Realme GT Master Edition: क्या होगा कैमरा फ्लैगशिप?
अपकमिंग Realme GT Master Edition स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यह पहली बार सामने आया है कि रियलमी के इस स्मार्टफोन को 50MP Sony IMX766 सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। यह कैमरा सेंसर अपकमिंग OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में भी दिया जा सकता है। प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ इस फोन में 16MP IMX481 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का इमेज सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 32MP IMX615 सेंसर दिया जा सकता है।
Realme GT Master Edition स्मार्टफोन में कंपनी डुअल स्पीकर ऑफर कर सकती है। इसके साथ ही यह फोन NFC सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। टिपस्टर Digital Chat Station और Arsenal ने रियलमी के इस स्मार्टफोन की जो स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है वे OnLeaks की शेयर स्पेसिफिकेशन्स से काफी अलग हैं। रियलमी के इस स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी इस कैमरा फ्लैगशिप को Kodak के पार्टनरशिप में तैयार कर रही है। यह भी पढ़ें : POCO F3 GT अगस्त में होगा लॉन्च, जानें इस फोन की 5 बड़ी खूबियां
Realme GT Master Edition क्या भारत में भी होगा लॉन्च?
रियलमी ने फिलहाल Realme GT स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया है। कंपनी इस फोन को दिवाली फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है। ऐसे में Realme GT Master Edition स्मार्टफोन भारत में दिवाली फेस्टिवल सीजन के दौरान Realme GT के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि रियलमी के इंडिया और यूरोप सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर इमेज शेयर करे कंपनी के अगले मास्टर एडिशन स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर की है। हालांकि ये मास्टर एडिशन फोन Realme X2 Pro Master Edition और Realme X Master Edition है। अब कंपनी Realme GT Master Edition को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Realme GT Master Edition: क्या होगी कीमत?
Realme GT Master Edition स्मार्टफ़ोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। इस फ़ोन का पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 3199 RMB (करीब रुपये) में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 3499 RMB (करीब रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है।