Realme ने भारत में पिछले महीने Realme GT के साथ Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को पेश किया था। इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के कुछ ही समय बाद रियलमी Realme GT Master Edition स्मार्टफ़ोन पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफ़र कर रहा है। Realme GT Master Edition स्मार्टफोन में कंपनी Realme Festive Days सेल पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। Realme Festival Days सेल तीन अक्टूबर से शुरू होगी जो कि 10 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान Realme GT Master Edition को Flipkart और Realme Online Store या रिटेल स्टोर से खरीदने पर बॉयर्स को 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
Realme GT Master Edition की कीमत और ऑफऱ
Realme GT Master Edition स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज को फेस्टिवल सेल के दौरान 20,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 22,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत और टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को सेल दौरान 24,999 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।
Realme Festive Days और Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Flipkart Plus मैंबर्स को सेल का एक्सेस पहले ही मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट से खरीदने वाले यूजर्स को Axis Bank और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। वहीं रियलमी के ऑनलाइन स्टोर से ICICI क्रेडिट कार्ड की EMI पर खरीदने पर बॉयर्स को इंस्टेंट 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
#GreatThingsAwaitYou this #realmeFestiveDays with massive savings of up to ₹5000 Off and more on the #realmeGT series.
Sale from 3rd to 10th October on https://t.co/HrgDJTHBFX, @Flipkart & Mainline stores.
Know more: https://t.co/zTBzRRtBVG pic.twitter.com/8fO7yDrX98
— realme (@realmeIndia) September 27, 2021
Realme GT Master Edition स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT Master Edition स्मार्टफोन में 6.43-इंच का फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और टच सैंप्लिंग रेट 360Hz है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 778G SoC दिया गया है। रियलमी के इस फोन में 8GB तक की रैम दी गई है। इसके साथ ही रियलमी के स्मार्टफोन में 4,300 mAh की बैटरी के साथ 65W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।