रियलमी द्वारा चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वीबो पर शेयर किए गए आधिकारिक टीजर से पता चलता है कि रियलमी जीटी नियो 5 चीन में 9 फरवरी को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे लॉन्च होगा। इसके अलावा, टीज़र ने यह भी खुलासा किया कि रियलमी जीटी नियो 5 के साथ अपने सभी नए 240W चार्जिंग टेक्नोलॉजी को दिया जाएगा। हालांकि, इसके अलावा टीजर में कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा दूसरे ओर जीटी नियो 5 की टीना लिस्टिंग पहले पता चला था कि दो वेरिएंट होंगे: 240W और 150W मॉडल। इसे भी पढ़ें: Realme V30 होगा कंपनी का कम कीमत वाला लो बजट स्मार्टफोन, जानें कैसी होगी इस सस्ते मोबाइल की स्पेसिफिकेशन्स रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस दो बैटरी वेरिएंट में आ सकता है। 240W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 4,600mAh का बैटरी मॉडल और 150W रैपिड चार्जिंग के साथ 5,000mAh का बैटरी वेरिएंट हो सकता है। इन डिवाइस में एक अलग रियर डिज़ाइन होने की संभावना है, लेकिन बाकी स्पेक्स दोनों बैटरी वेरिएंट पर समान होने की संभावना है। इसे भी पढ़ें: Realme 10 4G: नए पैकेट में बासी खाना! क्या कंपनी ने कई महीने पुराना प्रोसेसर देकर यूजर्स को बहलाया? TENAA के अलावा गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर सामने आई लिस्टिंग के अनुसार फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 SoC और 16GB रैम हो सकती है। इसके अलावा Realme GT Neo 5 सिंगल-कोर टेस्ट में 1279 अंक और मल्टी-कोर राउंड में 3902 अंक हासिल कर पाई है। साथ ही डिवाइस Android 13-आधारित Realme UI 4.0 कस्टम स्किन पर कार्य करता है।
रियलमी ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप फोन Realme GT Neo 5 की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी के अनुसार इस फोन को 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर पोस्ट के अनुसार इस फोन में 240W charging technology होगा, जिसे पिछले माह के शुरुआत में कंपनी ने पेश की थी। आइए आगे आपको इस फोन के बारे में अब तक सामने आई जानकारी के बारे में बताते हैं।Realme GT Neo 5 launch date
दो बैटरी वेरिएंट में आएगा फोन
- Home
- मोबाइल
- मोबाइल न्यूज
- 9 फरवरी को लॉन्च हो रहा Realme GT Neo 5, मिनटों में...