रियलमी जीटी नियो 5 एसई का लॉन्च ऑफिशियली हुई कन्फर्म, जानें लीक स्पेसिफिकेशन्स

Highlights
  • रियलमी ने GT Neo 5 SE स्मार्टफोन का लॉन्च ऑफिशियली कन्फर्म किया है।
  • उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के आखिर में डिवाइस चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
  • रिपोर्ट के अनुसार फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर होगा

काफी समय से Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन को लेकर लीक व जानकारियां सामने आ रहीं थीं। वहीं, डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स के साथ ही गीकबेंच लिस्टिंग पर स्पॉट किया जा चुका है। साथ ही अब कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस हैंडसेट के लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। रियलमी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से रियलमी जीटी नियो 5 एसई स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की है। हालांकि, अभी लॉन्च डेट को लेकर पर्दा नहीं उठाया गया है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस इस महीने के आखिर में या अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।

रियलमी जीटी नियो 5 एसई की आधिकारिक तौर पर हुई पुष्टि, लॉन्च जल्द

जैसा कि नीचे प्रोमोशनल पोस्टर में देखा जा रहा है (रियलमी द्वारा वीबो पर पोस्ट किया गया), रियलमी जीटी नियो 5 एसई जल्द ही चीन में लॉन्च करने के लिए टीज कर रही है। ब्रांड ने आखिरकार डिवाइस के मोनिकर पर एक आधिकारिक मुहर लगा दी है, जो अब तक लीक और अफवाहों तक ही सीमित था। अफसोस की बात है कि पोस्टर हमें डिवाइस के बारे में और कुछ और जानकारी नहीं मिली है। वहीं, अभी भी इसका डिजाइन और फीचर्स आधिकारिक रूप से सामने नहीं आए हैं। इसे भी पढ़ें: Realme C55 इंडिया प्राइस लॉन्च से पहले ही हुआ लीक, 21 मार्च को भारत में एंट्री लेगा यह सस्ता मोबाइल फोन

realme-gt-neo-5-se

रियलमी जीटी नियो 5 एसई स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

डिवाइस के डिसप्ले से शुरू करें तो Realme GT Neo 5 SE में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K AMOLED पैनल दिया जा सकता है। वहीं, पावर के लिए डिवाइस में संभवतः स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर होगा जो 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसे भी पढ़ें: Realme 10T 5G फोन 21 मार्च को होगा थाईलैंड में लॉन्च, MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर करेगा काम

सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस से नए एंडरॉयड 13-आधारित RealmeUI 4.0 स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है। डिवाइस की बैटरी की बात करें तो, रियलमी जीटी नियो 5 एसई में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा डिवाइस में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी शूटर होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY