Realme GT Neo 6 में मिल सकता है 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, देखें ये लीक डिटेल

Highlights
  • सामने आई Realme GT Neo 6 की ताजा लीक रिपोर्ट 
  • डिवाइस दमदार 1.5K रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है
  • Realme GT Neo 5 के सक्सेसर के रूप में हो सकता है पेश

Realme इन दिनों अपनी GT Neo सीरीज के Realme GT Neo 6 डिवाइस पर काम कर रहा है। दरअसल इस डिवाइस को लेकर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लीक सामने आया है। बताया गया है कि डिवाइस 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बाजार में आएगा। बता दें कि इस डिवाइस को कंपनी इसी साल चीन में पेश हुए Realme GT Neo 5 के सक्सेसर के रूप में पेश करेगी। आइए, आगे Realme GT Neo 6 की ताजा लीक रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Show Full Article

Realme GT Neo 6 लीक स्पेसिफिकेशंस

Realme  ने फिलहाल Realme GT Neo 6 डिवाइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर  फोन की जानकारी पेश की है। इस जानकारी में जो डिटेल सामने आई है आप वो आप नीचे पॉइंट्स में देख सकते हैं।

  • बैटरी: लिक में बताया गया है कि Realme GT Neo 6 डिवाइस 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस रखा जाएगा।
  • डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस दमदार 1.5K रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ पेश होगा। इस डिस्प्ले पर 144Hz रिफ्रेश रेट और 2160 PWM सपोर्ट मिलेगा।
  • प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करें तो Realme GT Neo 6 में फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है।
  • डिजाइन : फोन के डिजाइन को लेकर बताया गया है कि GT Neo 6 स्मार्टफोन में पहले से कुछ अलग डिजाइन दी जाएगी। यह भी बताया गया है कि फोन में काफी नैरो स्क्रीन होगी।

बताते चलें कि यह डिवाइस इससे पहले लॉन्च किए गए Realme GT Neo 5 के सक्सेसर के रूप में आने की उम्मीद है। जिसके चलते इसके स्पेसिफिकेशन भी मिलते-जुलते हो सकते हैं। इसलिए आप नीचे Realme GT Neo 5 के खास स्पेसिफिकेशन देख सकते हैं।

Realme GT Neo 5 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Realme GT Neo 5 में 6.74-इंच का 1.5K 10-बिट AMOLED डिस्प्ले है। जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2772 x 1240 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट है।
  • बैटरी: GT Neo 5 स्मार्टफोन को दो चार्जिंग ऑप्शन के साथ उतारा गया था। जिसमें 150W और 240W फास्ट चार्जिंग शामिल है। जबकि फोन 5000mAh बैटरी से लैस है।
  • स्टोरेज: फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज।
  • कैमरा: रियलमी जीटी नियो 5 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का सैमसंग S5K3P9 सेंसर मौजूद है।

Key Specs

realme GT Neo 5 5G
Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 | 8 GBProcessor
6.74 inches (17.12 cm) Display
50 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

iQOO Neo 7 Rs. 28,999
92%
OnePlus 11R Rs. 39,999
93%
See All Competitors
realme GT Neo 5 5G Price, Launch Date
Expected Price:Rs. 31,690
Release Date:10-Jun-2023 (Expected)
Variant:8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status:Upcoming Phone

LEAVE A REPLY