Realme GT Neo2 स्मार्टफ़ोन जल्द ही मार्केट में एंट्री कर सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन चीन में इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Realme GT Neo का सक्सेसर फोन है। बता दें कि कंपनी ने Realme GT Neo को भारत में Realme X7 Max के नाम से लॉन्च किया है। रियलमी के अपकमिंग Realme GT Neo2 के लॉन्च से पहले इसका रेंडर, स्पेसिफिकेशन्स Digit ने OnLeaks के साथ मिलकर शेयर किए हैं। Realme GT Neo2 के रेंडर से इस स्मार्टफोन का कंप्लीट डिजाइन देखने को मिल रहा है। इस फोन में पंच होल कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि कुछ मार्केट में यह Realme GT Neo Gaming के नाम से एंट्री कर सकता है।
Realme GT Neo2 का डिजाइन
Realme GT Neo2 के रेंडर को देखने से लगता है कि यह फोन प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें कर्व रियर पैनल, मैट फिनिश और डिस्प्ले में पंच होल कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही रियर पैनल में रेक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा और डुअल LED फ्लैश दिया जाएगा। फोन के दाएं फ्रेम में पावर बटन और लेफ्ट फ्रेम में वॉल्यूम बटन दिए जाएंगे। इस फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को नहीं मिला है इसलिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा।
Realme GT Neo2 स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT Neo2 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में Qualcomm Snapdragon 870 5G चिपसेट दिया जा सकता है। इस फोन में 6.62-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही Realme GT Neo2 स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Renault की इलेक्ट्रिक कार Megane जल्द होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 450 KM की रेंज
Realme GT Neo2 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। रियलमी के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 50W या 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Tesla Launch in India : भारत की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी टेस्ला की कारें, चार मॉडल को मिली लॉन्च की मंजूरी