रियलमी ने भारत में लेटेस्ट Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Realme ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के साथ AIoT प्रोडक्ट जैसे – Realme 4K Smart Google TV Stick, Realme Brick Bluetooth Speaker, के साथ तीन नए स्मार्टफोन गेमिंग एक्सेसरीज को लॉन्च किया है। इसके साथ ही Realme Buds Air 2 का नया कलर वेरिएंट भी पेश किया है। यहां हम आपको रियलमी के लेटेस्ट प्रोडक्ट की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर और कीमत के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Realme 4K Smart Google TV Stick
Realme ने भारत में अपना पहला स्ट्रीमिंग डिवाइस Google TV को लॉन्च कर दिया है। यह 4K स्मार्ट स्टिक है जो 60fps और HDR10+ वीडियो स्ट्रीम सपोर्ट करता है। Realme 4K Smart Google TV Stick की मदद से नॉन-स्मार्ट टीवी को स्मार्ट टीवी में अपग्रेड किया जा सकता है। Realme 4K Smart Google TV Stick को टीवी से HDMI 2.1 पोर्ट की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है। इस स्टिक में Google Play Store और Play services का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें Google Assistant और बिल्ट इन क्रोमकास्ट का एक्सेस मिलता है।
Realme 4K Smart Google TV Stick में 2GB की RAM के साथ 8GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें क्वाड कोर ARM Cortex-A35 CPU, और डुअल कोर GPU का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें Bluetooth 5, Wi-Fi, और इन-बिल्ट माइक्रोफोन रिमोट के साथ पेश किया गया है। Realme 4K Smart Google TV Stick को भारत में 3,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत Flipkart और Realme.com से इसे 2,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया जा सकता है।
Realme Brick Bluetooth Speaker
रियलमी का लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट Realme Brick ब्लूटूथ स्पीकर में 20W डायनेमिक बेस बूस्ट ड्राइवर दिया गया है। अगर आप दो स्पीकर खरीदते हैं तो इनकी मदद से 360-डिग्री स्टीरियो साउंड इफेक्ट के साथ पेश किया है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 5,200mAh की बैटरी दी है। यह सिंगल चार्ज में 14 घंटे तक का बैकअप ऑफर करता है। Realme Brick स्पीकर में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। Realme Brick Bluetooth Speaker को 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।
Realme Buds Air 2 Closer नया कलर
Realme Buds Air 2 Close को कंपनी ने नए ग्रीन कलर में पेश किया है। स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के मामले में कंपनी ने कोई भी अपग्रेड नहीं किए हैं। Realme Buds Air 2 को एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और 25 घंटे तक की बैटरी दी जा सकती है। इस इयरबड्स में 10mm का Hi-Fi बेस बूस्ट ड्राइवर और Realme R2 चिपसेट के साथ पेश किया है। Realme Buds Air 2 को कंपनी ने 3,299 रुपये की कीमत में Flipkart और Realme.com से खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno7 सीरीज परफॉर्मेंस के मामले होंगे दमदार, लॉन्च से पहले सामने आए चिपसेट की डिटेल्स
Realme गेमिंग एक्सेसरीज़
रियलमी ने इंडियन मार्केट में तीन नए गेमिंग एक्सेसरीज़ पेश किए हैं। तीन नए गेमिंग एक्सेसरीज़ में – Realme cooling back clip Neo, Type-C SuperDart गेम केबल और मोबाइल गेम ट्रिगर शामिल है। गेमिंग केबल 7.6mm नैरो एल्बो डिजाइन के साथ आती है जो नायलॉन मैटेरियल की है। यह गेमिंग केबल 65W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाता है। गेमिंग ट्रिगर की बात करें तो यह जिंक अलॉय मैटेरियल का बना हुआ है जो कि लेटेंसी फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसके साथ ही रियलमी के कूलिंग क्लिप रैपिड कूलिंग के ऑफर करते हैं जो साइलेंट ऑपरेशन और कलरफुल लैंप इफैक्ट के साथ आते हैं। कूलिंग क्लिप की बात करें तो इसकी कीमत 999 रुपये है। इसके साथ ही Type-C SuperDart गेमिंग केबल की कीमत 599 रुपये है। वहीं मोबाइल गेमिंग ट्रिगर की कीमत 699 रुपये है। यह भी पढ़ें : Xiaomi Mi 12 स्मार्टफोन Snapdragon 898 चिपसेट और 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, डिज़ाइन भी होगा ख़ास