Realme ने बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2020 के मंच से अपनी आने वाली Narzo 20 सीरीज़ की घोषणा कर दी है। इस नई स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ ही रियलमी ने स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच और TWS इयरफोन्स को भी लॉन्च करने की जानकारी दी थी। वहीं अब Realme Narzo 20 से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि कंपनी इसी महीने में यह स्मार्टफोन सीरीज़ इंडिया में लॉन्च कर देगी और इसके तहत Realme Narzo 20, Narzo 20 Pro और Realme Narzo 20A स्मार्टफोन शामिल रहेंगे।
Realme Narzo 20 सीरीज़ से जुड़ी यह जानकारी लीक के जरिये ही सामने आई है। कंपनी ने हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर सीरीज़ के इंडिया लॉन्च की डिटेल नहीं दी है लेकिन टिपस्टर हिमांशु की मानें तो सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह में रियलमी नारज़ो 20 सीरीज़ को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। लीक के अनुसार इस सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे और इनके नाम Realme Narzo 20A, Realme Narzo 20 और Realme Narzo 20 Pro होंगे।
Realme Narzo 20A को लेकर कहा गया है कि यह सीरीज़ का सबसे छोटा वर्ज़न यानि सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। लीक के अनुसार इस फोन को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। यह स्मार्टफोन Victory Blue और Glory Sliver कलर में बाजार में दस्तक देगा।
यह भी पढ़ें : Jio का सस्ता 5G फोन दिसंबर में होगा लॉन्च, मुकेश अंबानी ने कर ली तैयारी
इसी तरह Realme Narzo 20 की बात करें तो लीक में इस फोन के दो रैम वेरिएंट्स सामने आए हैं। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है वहीं लीक के अनुसार बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। टिपस्टर के अनुसार यह फोन भी Victory Blue और Glory Sliver कलर में लॉन्च किया जाएगा।
Realme Narzo 20 Pro इस सीरीज़ का सबसे बड़ा स्मार्टफोन होगा। लीक की मानें तो यह फोन भी दो वेरिएंट्स में ही लॉन्च किया जाएगा। नारज़ो 20 प्रो के बेस वेरिएंट में जहां 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरज दिए जाने की बात कही गई है वहीं बड़े वेरिएंट को 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक यह फोन Black Ninja और White Knight कलर में बाजार में दस्तक देगा।
Realme Narzo 10 सीरीज़
लगे हाथ रियलमी नारज़ो 10 सीरीज़ की बात करें तो सीरीज़ के दो फोन इस वक्त भारत में सेल के लिए उपलब्ध है। इनमें से Realme Narzo 10 जहां एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ था वहीं Realme Narzo 10A को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। रियलमी नारज़ो 10 को 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इसी तरह रियलमी नारज़ो 10ए का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इस वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं नारज़ो 10ए के बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है तथा यह मॉडल 9,999 रुपये की कीमत पर बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है।
रियलमी नारज़ो 10 सीरीज़ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें
Realme Narzo 10A / Realme Narzo 10