Realme Narzo 30 सीरीज़ को काफी समय टीज करने के बाद आज आखिरकार कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। रियलमी भारत के सीईओ माधव सेठ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर जानकारी दी है कि रियलमी नारजो 30 प्रो 5जी और रियलमी नारजो 30 स्मार्टफोन को 24 फरवरी को पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि लॉन्च डेट का ऐलान करने से पहले कंपनी ने नारजो 30 प्रो 5जी की झलक दिखाई थी साथ ही कैंपेन का भी खुलासा भी किया था। इस कैंपेन के तहत कुछ लोगों को यह स्मार्टफोन लॉन्च से पहले इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
दो मॉडल करेंगे एंट्री
माना जा रहा है कि Realme Narzo 20 सीरीज़ की तरह इस सीरीज़ में भी तीन स्मार्टफोन शामिल होंगे, जो कि Realme Narzo 30, Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A स्मार्टफोन हो सकते हैं। लेकिन, Realme India के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक जिफ पोस्ट की है, जिसमें सिर्फ Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A के नाम को ही दर्शाया गया। इसे भी पढ़ें: Realme ने किया कमाल, लॉन्च किया 14,000 रुपये से भी सस्ता 5G फोन, इसमें है 4GB रैम और 5,000mAh बैटरी
I am all set to unveil a new range of performance-driven #Narzobyrealme smartphones at 12:30PM IST, 24th Feb!
Young Players, get ready to #FeelThePower with #realmeNarzo30Pro and #realmeNarzo30A. Stay tuned! pic.twitter.com/V0QG00XoJ6
— Madhav FutureX (@MadhavSheth1) February 18, 2021
इस समय होगा लॉन्च
कंपनी इस नई नारजो सीरीज को भी वर्चुअल इवेंट के दौरान पेश करेगी जो कि 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। आप इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल जैसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विट पर लाइव देख सकेंगे।
चिपसेट का हुआ खुलासा
हाल ही में XDA Developers को दिए अपने इंटरव्यू में Realme के CEO Madhav Sheth ने जानकारी दी कि Narzo 30 सीरीज का एक फोन MediaTek Dimensity 800U के साथ आएगा और यह 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इससे साफ है कि यह चिपसेट नारजो 30 प्रो में होगा क्योंकि इस सीरीज में 5G फोन Narzo 30 Pro ही होगा। इसे भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च किए दो पावरफुल 5G स्मार्टफोन Realme X7 और Realme X7 Pro, 19,999 रुपये है प्राइस
डिजाइन
इसके अलावा हाल ही में माधव सेठ द्वारा किए गए ट्विट की बात करें तो तस्वीर में दिखा स्मार्टफोन भी नारजो 30 प्रो माना जा रहा है। स्मार्टफोन के डिज़ाइन की बात करें तो फोन में आयतकार कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ स्थित है। इसके अलावा Narzo की ब्रांडिंग फोन के पिछले हिस्से पर नीचे की तरफ दी गई है।
रिटेल पोस्ट भी हुआ लीक
हाल ही में एक टिप्सटर ने ट्विट कर रियलमी नारजो का एक रिटेल पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के अनुसार Narzo 30 Pro में MediaTek Dimensity 800U SoC दिया जाएगा जो कि 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके अलावा बताया गया है कि Narzo 30 Pro में 120Hz डिसप्ले दी जाएगी। हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन में एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, डिवाइस में फ्रंट पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर पंच होल होगा। वहीं, डिवाइस में रियर पर रेकटेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा।
स्पेसिफिकेशन्स
हाल ही में एक रियलमी फोन को मॉडल नंबर RMX3161 के साथ चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट किया गया था। तब माना गया था कि यह Realme Narzo 30 Pro फोन होगा। बताया जा रहा है कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6.5 इंच डिसप्ले दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेशन्स साइट पर फोन का डायमेंशन 162.5 x 74.8 x 8.8एमएम का बताया गया है। रियलमी का यह आगामी स्मार्टफोन एंडराॅयड 11 के के साथ वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है जिसके साथ फोन में रियलमी यूआई दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,880एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात भी सामने आई है।