Realme ने भारत में अपनी पॉपुलर नंबर सीरीज़ के दो प्रीमिमय मिड रेंज स्मार्टफ़ोन – Realme 9 Pro और Realme 9 Pro Plus को लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी अपने बजट स्मार्टफ़ोन Realme Narzo सीरीज़ अपकमिंग स्मार्टफ़ोन Narzo 50 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। 91Mobiles को मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक Realme Narzo 50 स्मार्टफोन को भारत में 24 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले Amazon App में रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन का टीज़र पोस्टर रिवील हो गया था, जिससे पता चला था कि Narzo 50 स्मार्टफोन Amazon पर बिक्री के लिए आएगा। इसके साथ ही रियलमी का यह स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) और EEC पोर्टल पर भी स्पॉट किया जा चुका है। रियलमी अपने अपकमिंग Narzo 50 स्मार्टफ़ोन की मार्केटिंग ‘ज़ोरदार परफ़ॉर्मेंस’ टैग लाइन के साथ पेश किया है।
Realme Narzo 50 स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
Realme Narzo 50 स्मार्टफोन को 6.5-इंच का FHD डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। रियलनी का यह स्मार्टफोन 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही EEC की लिस्टिंग से पता चलता है कि रियलमी के इस फोन में 4,800mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्ज के साथ पेश किया जाएगा। अपकमिंग Narzo 50 स्मार्टफ़ोन Android 12 पर आधारित RealmeUI 3.0 पर रन करेगा।
Realme Narzo 50 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। रूमर्स की माने तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 2MP के दो कैमरा सेंसर -डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिए जाएंगे। रियलमी के इस फोन में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा सकता है।
Realme Narzo 50 की कीमत (संभावित)
Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन को भारत में 15,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह कीमत इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की होगी जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। यह भी पढ़ें : Realme 9 Pro स्मार्टफोन ने भारत में 64MP कैमरा, Snapdragon 695 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ की ग्रैंड एंट्री, जानें क्या हैं दाम
रियलमी के इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB+128GB को भारत में 17,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। अमेजन पर लीक हुए पोस्टर से पता चलता है कि यह फोन ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Poco X4 Pro स्मार्टफोन भारत में 64MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां