Realme भारत में जल्द ही Realme Narzo 50 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। रियलमी का यह स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन्स और EEC की लिस्टिंग में देखा जा चुका है। वहीं कुछ दिनों पहले Realme India सीईओ माधव सेठ भी कंफर्म कर चुके हैं कि Realme Narzo 50 स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। अब, 91mobiles को एक्सलूसिव जानकारी मिली है कि रियलमी का यह स्मार्टफोन अमेजन पर बिक्री के लिए आएगा। यह जानकारी टिपस्टर योगेश बरार के हवाले से सामने आई है। Realme Narzo 50 स्मार्टफ़ोन के लॉन्च टाइमलाइन और कलर वेरिएट्स से जुड़ी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है।
Realme Narzo 50 अमेजन पर होगा उपलब्ध
टिपस्टर योगेश बरार ने अपकमिंग Realme Narzo 50 स्मार्टफोन को अमेजन की लिस्टिंग में स्पॉट किया है। रियलमी का Narzo 50 स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्थ होगा। रियलमी के ज्यादातर स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए आते हैं। रियलमी के इस स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह फोन मार्च महीने के पहले हाफ में लॉन्च किया जा सकता है।
Amazon इंडिया की लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि यह स्मार्टफोन ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए आएगा। इसके साथ ही रियलमी का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी के फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP मेगापिक्सल का है। फोन में LED फ्लैश भी दिया गया है। रियलमी Narzo 50 स्मार्टफोन की मार्केटिंग ‘Mighty Performance Booster’ (शक्तिशाली परफॉर्मेंस बूस्टर) से कर रही है। फोन के दाएं ओर सिम ट्रे और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : Realme जल्द लॉन्च करेगा 80W और 150W फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन, Xiaomi से होनी है टक्कर
EEC की लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग Realme Narzo 50 स्मार्टफोन को 4,880mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कि रियलमी Narzo 50 स्मार्टफोन के साथ Realme Narzo 50A Prime को भी लॉन्च कर सकती है। Narzo 50A Prime स्मार्टफोन में 4,890mAh की बैटरी के साथ 18W क्विक चार्ज दिया जा सकता है। फिलहाल Realme Narzo 50 की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह भी पढ़ें : Best TWS Earbuds under Rs 2000 : शानदार ऑडियो क्वालिटी और बेस्ट बैटरी बैकअप वाले वायरलेस इयरबड्स, देखें लिस्ट