50MP और 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ लो बजट वाला Realme Narzo 50A, जानें फोन के सभी खास फीचर्स

Realme Narzo 50A launched: भारत में Realme Narzo 50A की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। कंपनी ने आज ऑफिशियल तौर पर इस फोन को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह हैंडसेट नार्ज़ो 50 सीरीज़ के अंदर दो फोन Narzo 50A और Narzo 50i को बजट कैटेगरी में लाया गया है। Realme Narzo 50A की खास स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G88 चिपसेट, 50MP AI ट्रिपल कैमरा और 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है। आइए आगे आपको इस आर्टिकल में Narzo 50A फोन की फुल स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी देते हैं।

Realme 50A का डिजाइन

Realme Narzo 50A में वर्टिकल स्ट्राइप्स के साथ डुअल-टोन डिज़ाइन है। वहीं, पीछे की तरफ बड़ा कैमरा मॉड्यूल ट्रिपल सेंसर के साथ आएगा। दिलचस्प बात यह है कि फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। वहीं, पावर और वॉल्यूम रॉकर राइट साइड में दिए जाएंगे। साथ ही निचले हिस्से में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फ्रंट में सेल्फी स्नैपर और नैरो बेजल्स के लिए वाटरड्रॉप नॉच है। इसे भी पढ़ें: 12GB RAM वाला पावरफुल 5G Phone Realme GT Neo2 आ रहा है इंडिया, 65W Fast Charging से है लैस

narzo-50a-launch

Realme Narzo 50A specifications

Realme Narzo 50A में 6.5-इंच HD+ डिसप्ले दिया गया है, जिसमें 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 88.70 पिक्सल रेजोल्यूशन और 570nits ब्राइटनेस है। साथ ही फोन में MediaTek Helio G85 SoC है जो माली-G52 GPU से लैस है। इसके अलावा फोन में 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से और बढ़ाया जा सकता है।

narzo-50

फोन एंडरॉयड 11 को Realme UI 2.0 कस्टम स्किन के साथ बूट करता है और 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी से लैस है और इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के लिए भी सपोर्ट है। वहीं, फोन का डाइमेंशन 164.5×75.9×9.5 मिलीमीटर और वज़न 207 ग्राम है। इसे भी पढ़ें: Realme Narzo 50i भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे दमदार फीचर्स

realme-narzo-50a

कैमरों की बात करें तो, Realme Narzo 50A में पीडीएएफ और 10X डिजिटल ज़ूम के साथ 50 (f/1.8 अपर्चर) प्राइमरी सेंसर, 2MP (f/2.4 अपर्चर) मैक्रो लेंस और 2MP (f/2.4 अपर्चर) B&W पोर्ट्रेट लेंस है। वहीं, रियर कैमरे 50MP मोड, सुपर नाइटस्केप, नाइट फिल्टर, ब्यूटी, HDR, पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट, टाइम-लैप्स, स्लो-मो और एक्सपर्ट मोड जैसी सुविधाओं का समर्थन करते हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP का स्नैपर और रियर-माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी फीचर में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए 4जी वीओएलटीई, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Realme Narzo 50A price

Realme Narzo 50A के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 11,499 रुपए और 4GB + 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 12,499 रुपए है। यह फोन 7 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली बिग बिलियन डेज 2021 सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा फोन कंपनी की ऑफिशियल साइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचे जाएंगे।

LEAVE A REPLY