एक्सक्लूसिव: इंडिया में अगले माह आ रहा Realme Narzo N55, मेमोरी और कलर वेरिएंट आए सामने

Realme Narzo N55 launching in India next month Exclusive memory, colour variants revealed
Highlights

  • Realme अपनी नारजो ब्रांडिंग के तहत एन-सीरीज स्मार्टफोन्स को ला रही है।
  • Realme Narzo N55 को अगले माह यानी अप्रैल में इंडिया लाया जाएगा।
  • Narzo N55 को Prime Black और Prime Blue कलर में पेश किया जाएगा।

रियलमी ने कुछ समय पहले ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से एक नए एन-सीरीज़ प्रोडक्ट को लेकर टीज किया था। हालांकि, ब्रांड ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि प्रोडक्ट क्या होगा। लेकिन, इस बीच अब 91mobiles को इंडस्ट्री सोर्स से अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त हुई है कि वास्तव में में यह कौनसा फोन होगा। मिली जानकारी के अनुसार रियलमी ने हाल ही में जिस डिवाइस को टीज करना शुरू किया है, उसे Realme Narzo N55 नाम दिया जाएगा। यह कंपनी द्वारा Narzo ब्रांडिंग के तहत एक नई लाइनअप होगी। साथ ही हमारे पास इसके मेमोरी ऑप्शन और कलर ऑप्शन के बारे में भी कुछ जानकारी है। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

Realme Narzo N55 के मेमोरी और कलर वेरिएंट

हमारे सोर्स के अनुसार, रियलमी जल्द ही अपने Narzo ब्रांडिंग के तहत स्मार्टफोन की एक नई सीरीज लॉन्च करेगी। पहले डिवाइस को Realme Narzo N55 कहा जाएगा और संभवतः अप्रैल 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा। हमारा सोर्स ने हमें बताता है कि Realme Narzo N55 प्राइम ब्लैक और प्राइम ब्लू रंग ऑप्शन में लॉन्च होगा। जहां तक मेमोरी ऑप्शन की बात है तो डिवाइस को कई मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

narzo

इसके अलावा फोन को 128GB स्टोरेज के साथ एक और 4GB वैरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, मिड-टियर वैरिएंट में 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज होगा। अंत में, डिवाइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में भी लॉन्च होगा।

जबकि बाकि स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, हम निश्चित रूप से Realme Narzo N55 के मिड-रेंज के स्मार्टफोन होने की उम्मीद कर सकते हैं। अगले कुछ दिनों में Realme Narzo N55 लॉन्च के बारे में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here