रियलमी ने कल ही घोषणा की है कि कंपनी आने वाली 9 जनवरी को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Realme 10 4G लॉन्च करने वाली है। ऑफिशियल तो नहीं है लेकिन इस लो बजट स्मार्टफोन के साथ ही इंडिया में महंगे वाला realme Pad Slim टैबलेट भी लॉन्च हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह टैबलेट डिवाईस फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ है। कंपनी की ओर से अभी तक रियलमी पैड स्लिम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन शॉपिंग साइट पर यह प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ सामने आ गया है।
realme Pad Slim की कीमत
रियलमी पैड स्लिम ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर स्पॉट हुआ है। वेबसाइट पर इस टैबलेट का प्रोडक्ट पेज लाईव कर दिया गया है जहां कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हो गया है। फ्लिपकार्ट पर realme Pad Slim price 32,999 रुपये बताया गया है। हालांकि हमें उम्मीद है कि टैबलेट का लॉन्च प्राइस कम होगा। लेकिन फिलहाल के लिए 10.4 इंच स्क्रीन वाले इस टैबलेट की यही कीमत मानी जा रही है जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलेगी। यह रियलमी पैड स्लिम भी 9 जनवरी को इंडिया में लॉन्च हो सकता है।
realme Pad Slim की स्पेसिफिकेशन्स
- 6GB RAM + 128GB storage
- 10.4-inch FHD LCD डिस्प्ले
- Wi-Fi + 4G LTE connectivity
- MediaTek Helo G80 चिपसेट
- 18W 7,100mAh battery
फ्लिपकार्ट के जरिये हुए खुलासे के अनुसार रियलमी पैड स्लिम Wi-Fi और 4G LTE दोनों कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। यानी इस टैबलेट डिवाईस में सिम का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा और बिना सिम कार्ड के भी वाईफाई के जरिये इसको इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकेगा। यह टैबलेट डिवाईस Gold और Grey कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। यह भी पढ़ें: POCO F5 5G हो रहा है लॉन्च के लिए तैयार, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ OnePlus के सामने पेश करेगा चुनौती
रियलमी पैड स्लिम को शॉपिंग साइट पर 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए मोबाइल फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट देखने को मिलेगा जो एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ काम करेगा। पावर बैकअप के लिए नए रियलमी पैड में 7,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।
realme Pad Slim टैबलेट में 10.4 इंच की लार्ज फुलएचडी डिस्प्ले दी जाएगी जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 2000 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन पर काम करेगी। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट के बैक पैनल पर जहां 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिलेगी वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस रियलमी पैड में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।