चीनी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने इस हफ्ते जानकारी दी थी कि वह अपनी धरेलू मार्केट में 5 सितंबर को अपनी नई Realme Q सीरीज़ के स्मार्टफोन को पेश करेगी। वहीं, अब कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि इस सीरीज के एक फोन में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया जाएगा।
बता दें कि रियलमी क्यू सीरीज़ के इवेंट में कुल चार प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। इनमें से एक प्रोडक्ट में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर व 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाना पक्का हो गया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी वीबो पर पोस्टक जारी कर दी है। इसे भी पढ़ें: Realme Q सीरीज में लॉन्च होंगे नए स्मार्टफोन, 5 सिंतबर को उठेगा पर्दा
उम्मीद है कि क्वाड कैमरा सेटअप में Sony IMX586 सेंसर होगा। कई रिपोर्ट्स में चर्चा है कि रियलमी अपना ऑपरेटिंग सिस्टम लाने की योजना बना रही है जो कि कलरओएस से अलग होगा। आईएएनएस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रियलमी क्यू इस ओएस के साथ आने वाला पहला प्रोडक्ट हो सकता है।
अब तक सामने आई जानकारी से लग रहा है कि रियलमी क्यू सीरीज़ का एक फोन रियलमी 5 प्रो होगा जो कि भारत में लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी इसे चीन में क्यू सीरीज के अंदर पेश करेगी। वहीं, कुछ समय पहले फोन को सर्टिफिकेशन साइट टेना पर लिस्ट किया गया था जिससे इन लग रहा है कि रियलमी 5 सीरीज को कंपनी चीन में क्यू सीरीज के नाम से पेश करेगी।
वहीं, 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले रियलमी एक्सटी हैंडसेट को सितंबर महीने में ही चीन में पेश किए जाने की उम्मीद है। अगर बात करें Realme XT की तो इसे कंपनी ने भारत में पेश कर दिया है। इसमें 6.4-इंच की सुपर एमोलेड ड्यूड्रॉप नॉच सपोर्ट करता है। यह फोन ग्लॉस बॉडी पर बना है जिसकी सुरक्षा के लिए कंपनी ने Realme XT के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग की है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर पेश किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 712 एआई चिपसेट दिया गया है।
Realme ने इंडिया में Realme XT स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन का सबसे छोटो वेरिएंट 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन के दूसरे वेरिएंट में 6जीबी की रैम दी गई है तथा यह वेरिएंट भी 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसी तरह Realme XT के सबसे बड़े वेरिएंट को कंपनी ने 8जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया है जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: अब बदलेगी स्मार्टफोन की दुनिया, इंडिया में लॉन्च हुआ 64-Megapixel कैमरे वाला फोन Realme XT
Realme XT डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 20वॉट चार्जर सपोर्ट और VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जिसे यूएसबी टाईप-सी से चार्ज किया जाएगा।