Realme Q2, Realme Q2 Pro और Realme Q2i को चीन में Realme Q सीरीज के अंदर लॉन्च किया गया है तीनों फोन 5 जी सपोर्ट, बड़ी बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ पेश किए गए हैं। इन तीनों में Realme Q2 और Realme Q2 प्रो कुछ-कुछ एक जैसे हैं। जबकि Realme Q2i में एक अलग डिजाइन दिया गया है। नॉच के साथ आने वाले Realme Q2i एक बजट कैटगरी का फोन है। इसका डिजाइन कंपनी द्वारा लॉन्च किए जा चुके दूूसरे बजट फोन्स जैसा ही है। आइए आगे आपको रियलमी क्यू2i के बारे में सभी जानकारी देते हैं। Realme Q2 और Q2 Pro की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
डिसप्ले व डिजाइन
फोन में सेल्फी कैमरे के लिए आगे की तरफ एक नॉच है, जबकि रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप चौकोर आकार में मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाएं पैनल पर फिट है तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट दिया गया है। वहीं, फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ बड़ा 6.5-इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। वहीं, फोन में 88.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। इसे भी पढ़ें: बेहद सस्ते हुए Samsung, Realme और OnePlus के ये स्मार्टफोन्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
कैमरा
फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए Realme Q2i में पीछे की ओर तीन कैमरे दिए गए हैं। सेटअप में अपर्चर f/2.2 के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अपर्चर f/2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और अपर्चर f/2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, फ्रंट में अपर्चर f/2.0 के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर है, जो नॉच में प्लेस है।
दमदार बैटरी
कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS / A-GPS, Glonass, 3.5 मिमी हैडफ़ोन जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग का लिए सपोर्ट दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 64MP क्वॉड कैमरा और 4GB रैम के साथ 5,000mAh बैटरी वाला Realme 7i, सिर्फ 11999 रुपये में हुआ लॉन्च
हार्डवेयर
रियलमी के सस्ते 5जी फोन Realme Q2i में MediaTek Dimensity 720 SoC है। MediaTek डाइमेंशन 700 सीरीज़ का उद्देश्य डेली इस्तेमाल किए जाने वाले 5जी स्मार्टफोन्स में बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है। यह चिपसेट 5G मॉडेम के साथ पूरी तरह से एक छोटे 7nm चिप में एकीकृत किया गया है। इसके अलावा इसमें 4GB तक की LPDDR4X रैम और 128GB तक की UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है।
कीमत
Realme Q2i की कीमत CNY 998 (लगभग 10,840) है। वहीं, स्मार्टफोन चीन में 19 अक्टूबर से सेल के लिए पेश किया जाएगा। इसके अलावा Realme Q2 के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 14,000 रुपए) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 15,200 रुपए) है। वहीं, Realme Q2 Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 19,500 रुपए) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 21,700 रुपए) है।