Realme ने आज टेक मंच पर अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए बिल्कुल नई ‘रियलमी क्यू3’ सीरीज़ को पेश किया गया है। इस सीरीज़ के तहत तीन नए स्मार्टफोन Realme Q3 5G, Realme Q3 Pro 5G और Realme Q3i 5G नाम के साथ लाॅन्च हुए हैं जिन्होंने कंपनी की होम मार्केट चीन में एंट्री ली है। सीरीज़ में मौजूद तीनो ही डिवाईस 5जी कनेक्टिविटी से लैस है और अगर कहा जाए कि यह सीरीज़ ब्रांड की सबसे सस्ती 5G स्मार्टफोन सीरीज़ में से एक है, तो भी गलत नहीं होगा। चलिए आगे जानते हैं Realme Q3 5G और Realme Q3i 5G में क्या है खास
डिसप्ले
Realme Q3 5G और Realme Q3i 5G दोनों स्मार्टफोन पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लाॅन्च किए गए हैं जिनमें सेल्फी कैमरे से लैस होल स्क्रीन के उपरी बाएं कोने पर मौजूद है। ये दोनों स्मार्टफोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। रियलमी क्यू3 की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और रियलमी क्यू3आई की डिसप्ले 90हर्ट्ज पर काम करती है। इसके साथ ही दोनों फोंस में 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है।
प्रोसेसर
रियलमी क्यू3 और रियलमी क्यू3आई को कंपनी की ओर से लेटेस्ट एंडराॅयड ओएस एंडराॅयड 11 पर लाॅन्च किया गया है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए रियलमी क्यू3 में जहां आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया गया है वहीं रियलमी क्यू3आई 7एनएम तकनीक पर काम करने वाले मीडियाटेक डायमनसिटी 700 चिपसेट से लैस किया गया है। यह भी पढ़ें : सिर्फ 14,999 रु में लॉन्च हुआ Realme 8 5G, Xiaomi और Samsung की बढ़ेंगी मुश्किलें
रैम व स्टोरेज
रियलमी क्यू3 और रियलमी क्यू3आई दोनों स्मार्टफोंस ने दो वेरिएंट्स में बाजार में एंट्री ली है। पहले Realme Q3 5G की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की ही इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं Realme Q3i 5G फोन का छोटा वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ बाजार में उतारा गया है तथा बड़े वेरिएंट को 6 जीबी रैम से लैस किया गया है। ये दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए ये दोनों रियलमी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। रियलमी क्यू3 और क्यू3आई दोनों के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही Realme Q3 5G फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है तथा Realme Q3i 5G में 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए ये दोनों ही फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। यह भी पढ़ें : 20,000 रुपए के बजट में बेस्ट 5G फोन, यहां देखें पूरी लिस्ट
बैटरी
ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही रियलमी ने अपने दोनों स्मार्टफोंस को पावरफुल बैटरी से भी लैस किया है। रियलमी क्यू3 और रियलमी क्यू3आई दोनों मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारे गए हैं। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Realme Q3 में जहां 30वाॅट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है वहीं Realme Q3i स्मार्टफोन को 18वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
कनेक्टिविटी व सेंसर
Realme Q3 और Realme Q3i दोनों ही मोबाइल फोन डुअल सिम स्लाॅट के साथ मार्केट में उतारे गए हैं जो डुअल मोड 5G (SA/NSA) सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोंस में 3.5mm जैक, ब्लूटूथ वी5.0, डुअल-बैंड वाईफाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। वहीं सिक्योरिटी के लिए मोबाइल्स के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है जिसके साथ ही ये रियलमी फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करते हैं।
प्राइस
Realme Q3i 5G का 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1099 युआन में लाॅन्च हुआ है और यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 12,700 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1199 युआन यानि इडियन करंसी अनुसार तकरीबन 13,800 रुपये की कीमत पर लाॅन्च किया गया है।
Realme Q3 5G के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी की ओर से 1299 युआन में लाॅन्च किया गया है तथा फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1399 युआन के प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा गया है। ये कीमत क्रमशः 15,000 रुपये और 16,200 रुपये के करीब है।