Realme को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि कंपनी जल्द ही स्मार्टफोन सीरीज Realme Q के अंदर नए फोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। खबरों की माने तो रियलमी चीन में अपने नए स्मार्टफोन Q3 को लॉन्च करने वाली है जो कि कंपनी द्वारा पिछले साल पेश किए गए Realme Q2 के सक्सेसर के रूप में लाया जाएगा। अब फोन के बारे में जो लेटेस्ट जानकारी सामने आई है, जिसमें फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स की डीटेल लीक हो गई है। Mydrivers.com के अनुसार फोन में प्रोसेसर के तौर पर Dimensity 1100 चिपसेट और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन की कीमत 2000 युआन (करीब 23 हजार रुपये) है। कंपनी इस फोन फोन को रियलमी Q2 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने वाली है।
Realme Q3 की स्पेसिफिकेशन्स
Mydrivers.com की रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रिदोल्यूशन वाला 6.5 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिसप्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। वहीं, फोन को पंच-होल डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M42 5G फोन 28 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स भी आ गई सामने
फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो उसे लेकर रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि LPDDR4X रैम और UFS 3.1 के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 चिपसेट हो सकता है। वहीं, फोन के इन-बिल्ट स्टोरेज के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसमें 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसे भी पढ़ें: Realme 8 5G फोन 22 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च
कंपनी ने कन्फर्म किया लॉन्च
सोशल मीडिया अकाउंट Weibo पर रियलमी के प्रोडक्ट डायरेक्टर Wang Wei Derek ने अपकमिंग Realme Q3 को कंफर्म किया था। हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने इस सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च और दूसरी किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं कि है। उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि ये कम कीमत में Realme GT series की तरह दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करेंगे। हालांकि यह फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ नहीं बल्कि मिड रेंज स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किए जाएंगे।फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इन स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी जानकारी नहीं है।