Realme के चाइना वाइस प्रेजिडेंट Wan Wei Derek ने पिछले महीने यह खुलासा किया था कि कंपनी अपनी ‘क्यू’ सीरीज़ में नया स्मार्टफोन जोड़ने की योजना बना रही है जिसे Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हालांकि फोन के नाम से अभी पर्दा नहीं उठाया है लेकिन आगामी रियलमी मोबाइल का नाम Realme Q3s बताया जा रहा है। वहीं अब कंपनी की घोषणा से पहले ही यह स्मार्टफोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि इस सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन Realme Q3, Realme Q3i और Realme Q3 Pro पहले ही चीन में लॉन्च किए जा चुके हैं। ऐसे में Realme Q3s इस सीरीज़ के तहत आने वाला चौथा स्मार्टफोन होगा रियलमी क्यू सीरीज़ में मौजूद सभी स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी से भी लैस हैं। वहीं अब गीकबेंच पर लिस्ट होने के बाद रियलमी क्यू3एस के बारे में भी डिटेल्स सामने आ गई है इस स्मार्टफोन में क्या स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेगी।
Realme Q3s
गीकबेंच पर इस रियलमी मोबाइल को RMX3461 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग 12 अक्टूबर की है जहां रियलमी क्यू3एस को सिंगल-कोर में 791 और मल्टी-कोर में 2783 स्कोर प्राप्त हुआ है। अब स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां रियलमी मोबाइल को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया है जिसके साथ 8 जीबी रैम मैमोरी दिए जाने की पुष्टि हुई है। यह भी पढ़ें : 19GB RAM और 64MP कैमरे वाला Realme GT Neo 2 5G इंडिया में हुआ लॉन्च, मिनटों में होगा फुल चार्ज
गीकबेंच पर खुलासा हुआ है कि रियलमी क्यू3एस स्मार्टफोन में 2.40गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा जिसके साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन का 778जी चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं अन्य लीक्स की बात करें तो Realme Q3s में 114हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.59 इंच की एलसीडी डिसप्ले देखने को मिल सकती है तथा मार्केट में यह फोन 12 जीबी रैम मैमोरी पर भी लॉन्च किया जा सकता है।
Realme Q3s को ट्रिपल रियर कैमरे पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक की मानें तो इस रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही थर्ड सेंसर देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस रियलमी फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,880एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो रेपिड चार्ज तकनीक से लैस होगी।