Realme ने कुछ समय पहले ही अपनी होम मार्केट चीन में पावरफुल स्मार्टफोन Realme GT लॉन्च किया था। यह एक 5G फोन है जो क्वॉलकॉम के सबसे ताकतवर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर रन करता है। रियलमी जीटी 5जी के बाद अब कंपनी इसी सीरीज़ का एक और नया मोबाइल फोन Realme GT Neo भी मार्केट में लाने जा रही है जो 31 मार्च को लॉन्च होगा। रियलमी जीटी नियो के लॉन्च से पहले ही Realme ब्रांड का नया व आगामी स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स के साथ बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हो गया है।
रियलमी का यह नया स्मार्टफोन Realme RMX3031 मॉडल नंबर के साथ चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग आज यानि 18 मार्च की ही है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। गीकबेंच पर फोन के नाम से तो पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन टेक जगत में चर्चा है कि यह मोबाइल फोन Realme X9 Pro या फिर Realme GT Neo हो सकता है। इस लिस्टिंग में सामने आई स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल आगे दी गई है।
गीकबेंच पर रियलमी आरएमएक्स3031 को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस दिखाया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टफोन 2.0गीगाहर्ट्ज़ बेस क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के डायमनसिटी 1200 चिपसेट पर रन करेगा। गीकबेंच पर यह रियलमी फोन 6 जीबी की रैम मैमोरी के साथ लिस्ट हुआ है। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर मे इस फोन को 975 स्कोर और मल्टी-कोर में 3340 स्कोर प्राप्त हुआ है।
Realme GT
रियलमी जीटी 5जी की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्मार्टफोन में होल-पंच के साथ 6.43 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा स्क्रीन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। वहीं, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर के साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है।
फोटोग्राफी की बात करें तो हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल क मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए रियलमी जीटी 5जी फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है।