बड़ी बैटरी के स्मार्टफोन टेक मार्केट का चलन बन चुके हैं। आज लगभग सभी ब्रांड्स अपने स्मार्टफोंस को 4,000एमएएच से लेकर 5,000एमएएच तक की बैटरी के साथ लॉन्च करते हैं। सैमसंग ने कुछ समय पहले ही भारत में 6000mAh बैटरी वाला फोन Samsung Galaxy M21 इंडिया में लॉन्च किया था। वहीं अब खबर आ रही है कि अन्य टेक कंपनी Realme भी अपने नए मोबाइल पर काम कर रही है जिसे 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Realme के इस 6,000एमएएच बैटरी वाले फोन की जानकारी स्वयं रियलमी इंडोनेशिया के मार्केटिंग डायरेक्टर पालसन ने दी है। पालसन ने टीज़र पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि रियलमी ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन का निर्माण कर रहा है जिसे 6,000एमएएच की बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इस आने वाले फोन के नाम और लॉन्च डेट को तो अभी पर्दे में ही रखा गया है लेकिन कंपनी अधिकारी ने टीज़र पोस्टर पर ‘कमिंग सून’ लिख कर इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। गौरतलब है कि अभी तक Realme के किसी भी स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी देखने को नहीं मिली है।
Samsung Galaxy M21
सैमसंग गैलेक्सी एम21 की बात करें तो इस फोन में पावर बैकअप के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को जहां 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है वहीं Galaxy M21 का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन को ब्लू और ब्लैक कलर में ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स और ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स दोनों से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M21 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई के साथ यह फोन सैमसंग एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है। सेल्फी के लिए यह फोन 20एमपी फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। गैलेक्सी एम21 के बैक पैनल पर 48एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ 5एमपी डेफ्थ सेंसर और 8एमपी वाइड एंगल लेंस दिया गया है।
Realme कंपनी आज भारतीय बाजार में अपना नया फोन Realme C11 लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि इसी ईवेंट के मंच से कंपनी अपना एक और नया फोन Realme 6i भी इंडियन मार्केट में पेश कर सकती है। आपको बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं और भारत में भी लो बजट में उतारे जाएंगे।