Realme को लेकर खबर आई है कि कंपनी अपने नए 5G Phone पर काम कर रही है जिसे Realme V11s 5G नाम के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन साल की शुरूआत में लॉन्च हुए Realme V11 5G का अपग्रेडेड वर्ज़न बताया गया है। कंपनी ने हालांकि अभी तक रियलमी वी11एस 5जी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अब एक ताजा लीक में इस आगामी रियलमी फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।
Realme V11s 5G स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी वी11एस 5जी फोन को लेकर कहा गया है कि यह मोबाइल एसलडी पैनल पर पेश किया जाएगा और इसमें 6.52 इंच की एचडी+ डिसप्ले को मिलेगी। लीक के मुताबिक फोन की स्क्रीन JDI द्वारा सप्लाई की जाएगी। सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर इस फोन की फोटो तो शेयर की गई है लेकिन नॉच की स्थिति साफ नहीं हो पाई है। बताया गया है कि यह रियमली फोन black और purple कलर में लॉन्च होगा।
Realme V11s 5G फोन के कितने वेरिएंट्स मार्केट में लाए जाएंगे यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन लीक में बताया गया है कि यह रियलमी फोन 8 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। लीक की मानें तो लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस के साथ प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डायमनसिटी 810 चिपसेट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 4GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ Xiaomi-Realme को टक्कर देने आया OPPO A16, कीमत सिर्फ 13990 रुपये
फोटोग्राफी के लिए इस रियलमी फोन में डुअल रियर कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर देखने को मिल सकता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme V11s 5G फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है।
Realme V11s 5G को लेकर बताया गया है कि इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी तथा साथ ही रिवर्स चार्जिंग तकनीक से भी लैस होगी। सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने का खुलासा भी लीक में किया गया है। बहरहाल फोन की पुख्मा स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा।