Realme V30 और Realme V30t की हुई एंट्री! देखें कैसे हैं ये फोन और कितना है प्राइस

Highlights
  • Realme V30 और Realme V30T ऑफिशियल वेबसाइट ​लिस्ट हो गए हैं।
  • ये फोन 6जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करते है जिससे फोन को 14जीबी रैम की पावर मिलती है।
  • रियलमी वी30 और वी30टी सबसे पहले चाइना में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme V30 और Realme V30T स्मार्टफोन आने वाली 9 फरवरी को लॉन्च होने जा रहे हैं। लेकिन आज मार्केट में उतारे जाने से पहले ही इन दोनों ​मोबाइल फोंस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्राइस के साथ लिस्ट कर दिया गया है। इन दोनों रियलमी स्मार्टफोंस की फोटो, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठ चुका है। रियलमी वी30 और वी30टी सबसे पहले चाइना में सेल के लिए उपलब्ध होंगे तथा बाद में अन्य बाजारों में एंट्री लेंगे।

Show Full Article

Realme V30 and Realme V30t official specifications and launch price

Realme V30 और Realme V30T की कीमत

Realme V30

  • 6GB + 128GB – ¥1,099 (तकरीबन 13,390 रुपये)
  • 8GB + 128GB – ¥1,299 (तकरीबन 15,800 रुपये)
  • Realme V30T

  • 6GB + 128GB – ¥1,299 (तकरीबन 15,800 रुपये)
  • 8GB + 128GB – ¥1,499 (तकरीबन 18,200 रुपये)
  • रियलमी वी30 और वी30टी दोनों स्मार्टफोंस को दो मैमोरी वेरिएंट में पेश किया गया है। इनके बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। Realme V30 की शुरूआती कीमत 13 हजार तथा Realme V30T का स्टार्टिंग प्राइस 15 हजार के करीब है। दोनों रियलमी मोबाइल Dark Night और Dawn Gold कलर में लाए गए हैं जिसकी सेल डेट की जानकारी 9 फरवरी को होने वाले ऑफिशियल लॉन्च में पता चलेगी। यह भी पढ़ें: 108MP Camera वाला POCO X5 Pro 5G फोन इंडिया में हुआ लॉन्च, सीधे Realme को देगा टक्कर

    Realme V30 and Realme V30t official specifications and launch price

    Realme V30 और Realme V30T की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ HD+ display
  • MediaTek Dimensity 700
  • 13MP + 8MP rear camera
  • 10W 5,000mAh battery
  • फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी वी30 और वी30टी स्मार्टफोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं। वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। दोनों स्मार्टफोंस को फ्लैट फ्रेम डिजाईन पर बनाया गया है जिसके तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे हल्का चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें: 8GB RAM और 48MP Camera के साथ सस्ता POCO X5 5G हुआ लॉन्च, सभी स्पेसिफिकेशन्स हैं शानदार

    ये नए रियलमी मोबाइल फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर बने हैं तथा रियलमी यूआई 3.0 के साथ मिलकर काम करते हैं। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इन स्मार्टफोंस में मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। ये फोन 6जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करते है जिससे फोन को 14जीबी रैम की पावर मिलती है। पावर बैकअप के लिए Realme V30 और Realme V30T दोनों स्मार्टफोंस 5,000एमएएच बैटरी से लैस किए गए हैं जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

    Realme V30 and Realme V30t official specifications and launch price

    फोटोग्राफी के लिए Realme V30 और Realme V30T के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।

    Key Specs

    realme V30
    MediaTek Dimensity 700 MT6833 | 6 GBProcessor
    6.5 inches (16.51 cm) Display
    13 MP + 0.3 MPRear camera
    5 MPSelfie camera
    5000 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    realme 10s 5G Rs. 13,090
    78%
    See All Competitors
    realme V30 Price, Launch Date
    Expected Price:Rs. 13,499
    Release Date:12-Apr-2023 (Expected)
    Variant:6 GB RAM / 128 GB internal storage
    Phone Status:Upcoming Phone

    LEAVE A REPLY