Realme घोषणा कर चुकी है कि वह भी अब पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले सेग्मेंट में एंट्री करने जा रही है। कुछ दिनों पहले Realme CMO Xu Qi ने ऑफिशियल कर दिया था कि कंपनी के आगामी पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले फोन को Realme X नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसी हफ्ते Realme X की लॉन्च डेट का खुलासा भी हो चुका है। यह स्मार्टफोन 15 मई को टेक मंच पर पेश दस्तक देगा। इसी कड़ी में आज Realme X की कैमरा डिटेल्स भी सामने आ गई है, जिससे पता चला है कि रियलमी का यह आगामी स्मार्टफोन बेहद ही पावरफुल कैमरे के साथ हाईएंड फ्लैगशिप सेग्मेंट में लॉन्च होगा।
48-मेगापिक्सल का कैमरा
Realme X की कैमरा डिटेल्स को चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर शेयर किया गया है। वेईबो पर स्वयं रियलमी की ओर से एक ईमेज पोस्ट शेयर की गई है जिसमें फोन के रियर कैमरा की जानकारी दी गई है। इस पोस्ट से पता चला है कि Realme X के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया जाएगा। यह सेंसर रियर कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा होगा जो एफ/1.7 अपर्चर सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही पोस्ट में पता चला है कि Realme X में बेहतरीन नाइटस्केप मोड भी देखने को मिलेगा।
डिसप्ले की भी मिली जानकारी
Realme X के रियर कैमरा सेटअप के अलावा फोन की डिसप्ले की जानकारी भी पहले ही शेयर की जा चुका है। रियलमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर बताया गया है कि Realme X को कंपनी द्वारा एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। इस फोन में 91.2 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि एमोलेड डिसप्ले पुख्ता होने के बाद यह भी माना जा रहा है कि Realme X को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा।
इंडिया में भी जल्द होगा लॉन्च
Realme को लेकर यह जानकारी मिल चुकी है कि आने वाली 15 मई को Realme X के साथ ही कंपनी द्वारा Realme X Youth Edition भी लॉन्च किया जाएगा। वहीं पिछले हफ्ते ही रियलमी के आगामी स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards यानि बीआईएस वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। BIS पर रियलमी एक्स को ओपो इंडिया द्वारा सब्मिट कराया गया है। इस वेबसाइट पर Realme X को तीन मॉडल नंबर RMX1901, RMX1941 और RMX1945 के साथ लिस्ट किया गया है। ऐसे में यह बात पुख्ता हो चुकी है कि Realme X जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।
Realme X स्पेसिफिकेशन्स
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेना लिस्टिंग के अनुसार Realme X में 6.5-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगी जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड होगी। इस फोन को एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ कलरओएस 6.0 पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ Realme X क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Google Pixel 3a और Pixel 3a XL लॉन्च, देखें क्या है इनमें खास
कंपनी की ओर इस फोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 6जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी, 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी व 8जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी देखने को मिलेगी। इस फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 48-एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ 5-एमपी का सेकेंडरी सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन फोन मे 16-एमपी का पॉप-अप कैमरा दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : ये 21 स्मार्टफोन सबसे पहले होेंगे Android Q पर अपडेट, देखें क्या आप भी बन गए हैं लकी यूजर
Realme X में VOOC 3.0 फास्ट चार्ज सपोर्ट वाली बैटरी दी जा सकती है। इसी तरह फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की बात भी लीक्स में सामने आ चुकी है। कीमत की बात करें तो लीक के मुताबिक फोन को सबसे छोटा वेरिएंट 1599 युआन (तकरीबन 16,500 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा तथा फोन के सबसे बड़े वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (तकरीबन 20,000 रुपये) हो सकती है।