चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी भारत में तेजी के साथ पॉप्यूलर हो रही है। वहीं, कंपनी ने घोषणा की है कि अब से Realme X और Realme 3 को ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह दोनों फोन 1 अगस्त से ऑफलाइन मिलने शुरू हो जाएंगे।
इसके अलावा कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Realme X का स्पाइडर मैन एडिशन 30 जुलाई यानी आज से ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा और इस फोन के साथ ग्राहकों को स्पाइडर-मैन गूडीज भी फ्री दिए जाएंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने 1 अगस्त से 3 अगस्त के बीच चलने वाली ‘Realme freedom sale’ की भी घोषणा की है। इस सेल के दौरान कंपनी अपने कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट की पेशकश करेगी। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने पेश की 64-मेगापिक्सल वाली फोटो, 4 सेंसर के साथ आएगा यह अनूठा फोन, Realme छूटेगा पीछे
इतना ही नहीं, रियलमी 3 का नया डायमंड रेड कलर वेरियंट 1 अगस्त से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर 8,999 रुपये की शुरूआती कीमत में उपलब्ध होगा। यह कीमत इसके 3GB+ 32GB स्टोरेज ऑप्शन की होगी।
वहीं, इसके 4GB+ 64GB स्टोरेज ऑप्शन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इतना ही नहीं 1 से 3 अगस्त के बीच चलने वाली सेल में Realme X, Realme 3 के डायमंड रेड कलर और Realme 3 Pro पर अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। इसे भी पढ़ें: Exclusive : 4 नहीं Realme 5 होगा इंडिया में लॉन्च, Realme 4 का लीक बॉक्स है फेक
गौरतलब है कि हाल ही में Realme ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर पोस्ट किया था, जिसमें Hello स्नैपड्रैगन 855+ लिखा हुआ है। इस पोस्ट के साथ प्रोससेर की फोटो भी है। इससे हिंट मिला है कि कंपनी आने वाले समय में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर वाले फोन को पेश कर सकती है।
अगर बात करें नए स्नैपड्रैगन 855 प्लस की तो इसमें पावरफुल सीपीयू और बेहतर जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, रियलमी के अलावा Black Shark, nubia Red Magic, Vivo NEX और Vivo iQOO कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि कुछ समय पहले रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने एक ट्विटर कर इस बात की जानकारी दी थी कि कंपनी जल्द ही 5G हैंडसेट को मार्केट में पेश कर सकती है। वहीं, इस टेक्नोलॉजी को भारत में पेश करने के लिए भी माधव ने अपने ट्विट में जिक्र किया था।