Realme ने पॉप-सेल्फी कैमरे वाले सेग्मेंट में एंट्री करते हुए पिछले महीने ही Realme X टेक मंच पर पेश किया था। यह स्मार्टफोन फिलहाल चीनी बाजार में ही उपलब्ध है जो बेहद जल्द इंडिया आने वाला है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक Realme X की इंडियन लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन आज Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये खुलासा कर दिया है कि Realme X इसी महीने भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
माधव सेठ ने अपने ट्वीट में हालांकि Realme X की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है कंपनी अधिकारी ने साफ कर दिया है कि कंपनी इसी महीने अपने पहले पॉप-सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन Realme X को इंडिया में लॉन्च कर देगी। ट्वीट में Realme X के साथ ही ‘कमिंग सून’ लिखा गया है। इस ट्वीट में यह भी बता दिया गया है कि भारत में Realme X का onion और garlic design master editions भी लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि माधव सेठ ने अपने ट्वीटर हैंडल का नाम बदलकर Madhav X रख लिया है।
Get ready to experience the most practical premium smartphone. Say hi to #realmeX!
Good news for the design lovers we will have the onion and garlic design master editions.
RT to show your love. pic.twitter.com/EdGbLTxc6U— Madhav X (@MadhavSheth1) July 1, 2019
91मोबाइल्स को Realme X से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी पहले ही मिल चुकी है कि इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने Spider-Man: Far From Home फिल्म के साथ साझेदारी की है और कंपनी Realme X का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च करेगी जो Marvel की इसी आगामी फिल्म से जुड़ा होगा। Realme X के लिए कंपनी Spider-Man: Far From Home थीम पर आधारित फोन कवर व केस भी बना रही है।
Realme X
अगर बात करें Realme X की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.53-इंच फुल एचडी+ एज-टू-एज ऐमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, रियर पर डुअल कैमरा है। इसमें एक सेंसर 48-मेगापिक्सल का और दूसरा डेप्थ सेंसर 5-मेगापिक्सल का है।
Realme X इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में एआई हाइपरबूस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 3,765एमएएच की बैटरी VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ आती है। फोन कलरओएस पर कार्य करता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। उम्मीद है कि इंडिया में यह स्मार्टफोन 18,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।