Realme कंपनी आने वाली 18 अगस्त को इंंडिया में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme GT और Realme GT Master Edition लॉन्च करने जा रही है। ये मोबाइल फोन इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही दस्तक दे चुके हैं और अब अगस्त महीने से भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इस नए ‘जीटी’ फोन के भारत आने से पहले रियलमी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार यह कंपनी अब अपनी मौजूदा Realme X series को बंद कर रही है और अब इस सीरीज़ के तहत नए मोबाइल फोन लॉन्च नहीं किए जाएंगे।
Realme ‘X’ series के बंद होने की खबर टेकरडार वेबसाइट के जरिये सामने आई है जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में दावा किया किया है कि यह जानकारी उन्हें रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ही दी है। रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान माधव सेठ ने बताया है कि रियलमी द्वारा इस सीरीज़ को बंद किया जा रहा है। कंपनी सीईओ ने कहा है कि X सीरीज़ को GT सीरीज़ से रिप्लेस किया जा रहा है तथा रियलमी ‘एक्स’ सीरीज़ के तहत अब और नए स्मार्टफोन लॉन्च नहीं होंगे। बता दें कि एक्स सीरीज़ के तहत इंडिया में लॉन्च हुआ अंतिम स्मार्टफोन Realme X7 Max 5G है जो जून महीने में भारतीय बाजार में उतारा गया था।
Realme X7 Max 5G का प्राइस
रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी फोन भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 8GB + 128GB को 26,999 रुपये तथा 12GB + 256GB को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन को Mercury Silver, Asteroid Black और Milky Way कलर में खरीदा जा सकता है।
Realme X7 Max 5G की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी फोन को कंपनी की ओर से 2400 x 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एंडरॉयड 11 आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर बना यह फोन 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने मीडियाटेक डायमनसिटी 1200 चिपसेट पर रन करता है। गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए Stainless Steel Vapour Cooling तकनीक दी गई है। यह भी पढ़ें : 4GB RAM और 5,000mAh Battery के साथ लॉन्च हुआ कम कीमत वाला सस्ता स्मार्टफोन OPPO A16s
Realme X7 Max 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स682 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme X7 Max 5G फोन में एफ/2.5 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का इन-डिसप्ले कैमरा दिया गया है।
पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स का फायदा यूजर लंबे समय तक उठा सके इसके लिए रियलमी ने अपने फोन को पावरफुल बैटरी से भी लैस किया गया है। यह मोबाइल फोन 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जिसे तेजी से चार्ज करने के लिए 50W SuperDart Charge तकनीक का सपोर्ट प्राप्त है। इसके साथ साथ Realme X7 Max 5G को सुपर पावर सेविंग मोड और OTG रिवर्स चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस करके बाजार में उतारा गया है। पानी व धूल से बचाने के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है।