रियलमी को लेकर पिछले हफ्ते ही खबर आई थी कि कंपनी एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह फोन एक वीडियो के जरिये सबसे पहले लीक हुआ था जिसमें फोन की पहली झलक मिली थी। वीडियो में फोन का खुलासा होने के बाद Realme CMO Xu Qi ने भी यह ऑफिशियल कर दिया था कि कंपनी के आगामी पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले फोन को Realme X नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। Realme X 15 मई को टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा।
लॉन्च डिटेल
रियलमी चाइना ने Realme X की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी की ओर से लॉन्च टीज़र जारी कर दिया गया है जिसमें फोन लॉन्च की तारीख बताई गई है। रियलमी 15 मई को चीन में ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट Realme X को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि एक चीनी शॉपिंग साइट ने यह खुलासा भी किया है कि Realme X के साथ ही कंपनी द्वारा Realme X Youth Edition भी लॉन्च किया जाएगा।
इंडिया में भी जल्द होगा लॉन्च
Realme X और Realme X Youth Edition आने वाली 15 मई को जहां चीन में लॉन्च हो रहे हैं वहीं ये दोनों स्मार्टफोन मॉडल जल्द ही इंडिया में भी दस्तक दे सकते हैं। रियलमी के इस आगामी स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards यानि बीआईएस वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। BIS पर रियलमी एक्स को ओपो इंडिया द्वारा सब्मिट कराया गया है। इस वेबसाइट पर Realme X को तीन मॉडल नंबर RMX1901, RMX1941 और RMX1945 के साथ लिस्ट किया गया है। ऐसे में एक ओर जहां फोन के जल्द इंडिया में लॉन्च होने की बात पुख्ता हो गई है वहीं यह भी माना जा रहा है कि ये तीन मॉडल नंबर फोन के तीन वेरिएंट हो सकते हैं।
Realme X
Realme X सबसे पहले रियलमी की एक वीडियो में सामने आया था। यह वीडियो कंपनी के एक थीम सॉग की थी जिसमें Realme X की झलक दिखाई दी थी। इस वीडियो में फोन के फुलव्यू डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। डिसप्ले उपरी हिस्से तथा दोनों साईड से पूरी तरह से फोन बॉडी से मिली हुई हैं। इसमें किसी भी तरह की नॉच या अन्य सेंसर नहीं दिया गया है। वहीं डिसप्ले के नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। देखने में फोन का डिसप्ले साईज़ भी काफी बड़ी नज़र आ रहा है। यानि कंफर्म है कि Realme X को फुलस्क्रीन डिजाईन पर पेश किया जाएगा और यह ब्रांड का हाईएंड स्मार्टफोन होगा।
वीडियो में पता चला था फोन के उपरी पैनल पर ही 3.5एमएम आडियो जैक भी दिया जाएगा। वहीं टेना लिस्टिंग की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। वहीं फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाया गया है ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को इनडिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर लॉन्च कर सकती है। बहरहाल Realme X की अन्य स्पेसिफिकेशन्स सामने आते ही जल्द ही पाठकों को सूचित किया जाएगा।