Realme ने मई महीने में अंर्तराष्ट्रीय मंच पर Realme X और Realme X Lite को लॉन्च करते हुए ब्रांड का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले फोन की शुरूआत की थी। पॉप-अप मैक्नैज़म वाले इस फोन के साथ ही Realme X सीरीज़ भी अस्तित्व में आई थी, जिसने जुलाई महीने में भारतीय बाजार में एंट्री ली थी। Realme X सीरीज़ के दो फोन अभी तक इंडिया में लॉन्च हो चुके हैं जिनमें Realme X और Realme XT शामिल हैं। पिछले महीने इसी सीरीज़ का नया डिवाईस Realme X2 चीन में लॉन्च हुआ है जो 64 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन दिसंबर महीने में भारतीय बाजार में दस्तक देगा। Realme X2 के इंडिया आने से पहले ही हमने Realme X और Realme X2 कंपेरिज़न किया है, जिससे आप जान पाएंगे कि क्या अंतर है Realme X और Realme X2 में।
डिजाईन
Realme X को जहां कंपनी ने पॉप-अप डिजाईन पर पेश किया था वहीं Realme X2 में ‘वी’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। फ्रंट पैनल पर बने बेजल्स दोनों फोन में लगभग एक समान ही है। डिसप्ले तीने किनारें से जहां पूरी तरह से बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। दोनों डिवाईस के फ्रंट पैनल पर कोई फिजिकल बटन नहीं दिया गया है। Realme X और Realme X2 दोनों ही स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट तकनीक पर बने हैं।
Realme X के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो पैनल के बीच में वर्टिकल शेप में मौजूद है। वहीं Realme X2 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। Realme X में फ्लैश लाईट कैमरा सेटअप में ही सेंसर्स के नीचे दी गई है वहीं Realme X2 में फ्लैश कैमरा सेटअप के दाईं ओर स्थित है। Realme X में ‘Realme’ ब्रांडिंग रियर पैनल पर नीचे बीच में दी गई है वहीं Realme X2 में यह बाईं ओर लगी है। दोनों फोंस के दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर लगा है।
डिसप्ले
Realme X और Realme X दोनों ही फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बने हैं जो 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। Realme X का डिसप्ले साईज 6.53 इंच का है तथा Realme X2 की स्क्रीन 6.4 इंच की है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए दोनों स्मार्टफोंस को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
एंडरॉयड व प्रोसेसर
Realme X और Realme X2 दोनों स्मार्टफोंस को एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर पेश किया गया है। Realme X जहां 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 10एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी चिपसेट पर रन करता है। वहीं Realme X2 में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8एनएम तकनीक पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Realme X में जहां एड्रेनो 616 जीपीयू मौजूद है वहीं Realme X2 एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है।
रैम व स्टोरेज
Realme X को इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इनमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। Realme X2 भी चीन में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मैमोरी तथा बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
कैमरा सेग्मेंट
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme X डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme X एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme X2 को क्वॉड रियर कैमरे पर लॉन्च किया गया है। फोन में में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल + 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर + 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए Realme X2 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी
Realme X में पावर बैकअप के लिए VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 3,765एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। इसी तरह Realme X2 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 30वॉट VOOC 4.0 फास्ट तकनीक से लैस है।
कीमत
Realme X की कीमत की बात करें तो भारत में इस फोन का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत पर तथा 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं Realme X2 के 6 जीबी रैम वेरिएंट को चीन में 1599 युआन तथा 8 जीबी रैम वेरिएंट 1899 युआन की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बता दें कि ये कीमतें भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 15,900 रुपये तथा 18,900 रुपये के करीब है।