Realme ने पिछले हफ्ते ही अंर्तराष्ट्रीय मंच पर नया स्मार्टफोन Realme X2 लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 64 MP क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है तथा कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर पेश किया है। Realme X2 को भारत में लॉन्च हो चुके Realme XT का ही अपडेटेड वर्ज़न माना जा रहा है जो दिसंबर महीने में इंडियन मार्केट में दस्तक देगा। वहीं अब Realme X2 लॉन्च होने के बाद इसी सीरीज़ का एक और पावरफुल डिवाईस सामने आ रहा है जिसमें क्वालकॉम का सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 प्लस दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन का नाम Realme X2 Pro बताया गया है।
Realme X2 Pro की जानकारी किसी लीक में नहीं बल्कि Realme China के Product Director के जरिये सामने आई है। दरअसल ब्रांड के उच्च अधिकारी Wang Wei Derek ने अपने ऑफिशियल वेईबो अकाउंट से एक पोस्ट की थी। वेईबो पर इस पोस्ट को लिखे जाने के टाईम के साथ ही जिस फोन से यह पोस्ट की गई है उसका नाम भी अपडेट हुआ था। और इस पोस्ट के लिए वैंग द्वारा यूज़ किए गए फोन का नाम Realme X2 Pro था। वेईबो से साफ हो गया है कि वैंग अभी Realme X2 Pro स्मार्टफोन का यूज़ कर रहे हैं और यह फोन अब जल्द ही मार्केट में भी दस्तक दे देगा।
स्नैपड्रैगन 855+
Realme X2 Pro के नाम का खुलासा तो हो ही गया है वहीं साथ ही Realme के आने वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट से लैस स्मार्टफोन की जानकारी भी मिली है। एक अन्य पोस्ट में डैरेक ने सवाल किया है कि Realme के आगामी Snapdragon 855 Plus चिपसेट वाले 4G फ्लैगशिप फोन की कीमत क्या हो सकती है। सवाल पूछे जाने पर यह तो पुख्ता हो ही गया है कि स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट से लैस Realme का फ्लैगशिप फोन तैयार हो चुका है और बाजार में आने को तैयार है। वही दूसरी ओर यह उम्मीद और भी प्रबल हो गई है कि Realme X2 Pro ही वह पावरफुल फोन हो सकता है जिसमें स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट दिया जाएगा।
कीमत करीब 40,000 रुपये
Realme के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट से लैस फोन का नाम Realme X2 Pro ही होगा या नहीं यह तो लगभग साफ हो ही चुका है वहीं इस फोन की कीमत का अंदाजा भी Realme China Product Director ने दे दिया है। एक पोस्ट पर डैरेक ने Realme के स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट वाले फोन की कीमत पूछी तो कई यूजर्स के कमेंट आए। एक यूजर ने फोन की कीमत तकरीबन 5000 युआन बताई तो डैरेक ने रिप्लाई किया कि, ‘5000 युआन थोड़ा अधिक है लेकिन 4000 युआन ज्यादा वाजिब दाम है।‘ प्रोडक्ट डॉयरेक्टर के इस जवाब के बाद माना जा रहा है कि Realme X2 Pro की कीमत 40,000 रुपये के आस-पास ही हो सकती है।
Realme X2
रियलमी का यह नया फोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट 6.4 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर पेश हुआ Realme X2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू मौजूद है। चीनी बाजार में Realme X2 दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोेरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। दोनो वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme X2 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में Samsung ISOCELL Bright GW1 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। Realme X2 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल + 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर + 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए Realme X2 एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में 30W VOOC 4.0 तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।